Delhi Pollution: बारिश से घटा प्रदूषण, तो SC ने कहा, ‘भगवान ने सुन ली प्रार्थना’, AAP सरकार को फटकार
एजेंसी, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सर्वोच्च अदालत ने आम आदमी पार्टी सरकार को फटकार लगाई। साथ ही कहा कि भगवान ने लोगों की प्रार्थना सुन ली और बारिश के कारण प्रदूषण का स्तर तेजी से घटा है। लेकिन केजरीवाल सरकार ने तो अब तक कुछ नहीं किया।
इससे पहले केजरीवाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर करके बताया कि उसने प्रदूषण पर रोकथाम के लिए क्या-क्या उपाय किए। इसके बाद पीठ ने कहा है कि 6 साल से सिर्फ बातें हो रही हैं, कोई काम नहीं हुआ है। हर साल लोग प्रदूषण के कारण परेशान हो रहे हैं।
लोग सिर्फ प्रार्थना कर सकते हैं। कभी हवा आती है और मदद मिलती है, तो कभी बारिश होती है। भगवान ने लोगों की प्रार्थनाएं सुनी होंगी और हस्तक्षेप किया होगा। सरकार को धन्यवाद नहीं। – जस्टिस संजय किशन कौल