Mahindra Scorpio Classic से उठा पर्दा, पावरफुल इंजन के साथ कमाल के फीचर्स
महिंद्रा ने भारत में अपने नये स्कॉर्पिओ क्लासिक से पर्दा उठा दिया है. इवेंट के दौरान Scorpio Classic से जुड़ी कई बातें सामने आयी. कंपनी ने Scorpio Classic को 2 नये वेरिएंट्स में पेश किया है. इनमें S9 और S11 शामिल है. अनवील इवेंट के बाद इस कार के डिजाइन एलिमेंट और फीचर्स से भी पर्दा उठ चुका है. बता दें इस कार की बिक्री कुछ ही समय में शुरू कर दी जाएगी. तो, अगर आप अपने लिए Mahindra की नयी Scorpio Classic लेने की सोच रहे हैं तो हम आपसे कुछ दिन इंतजार करने की सलाह देंगे. इस स्टोरी में हम आपको इस कार से जुड़ी सभी बातें विस्तार से बताने वाले हैं.
नयी Mahindra Scorpio Classic में 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है. इस कार में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ रियर व्हील ड्राइव वाला इंजन जोड़ा गया है. पावर आउटपुट की अगर बात करें तो यह इंजन 130bhp की पावर और 300nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. Mahindra Scorpio Classic में 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन वाला गियरबॉक्स दिया गया है.
नयी महिंद्रा स्कॉर्पिओ क्लासिक के लुक की अगर बात करें तो यह अपने ऑनगोइंग मॉडल से काफी कुछ शेयर भी करती है और इसमें काफी कुछ नया भी जोड़ा गया है. नये अपडेट्स की बात करें तो अब इस कार में आपको नया फ्रंट ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, फॉग लाइट्स के ऊपर LED DRLs, वर्टीकल क्रोम स्लैट्स, ट्विन पीक लोगो, वर्टीकल स्टैक्ड LED टेल लैंप, 17 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, नया फ्रंट बम्पर और ड्यूल टोन क्लैडिंग जैसे लुक एन्हान्सिंग अपडेट्स दिए गए हैं.
नयी Scorpio के फीचर्स पर नजर डालें तो इस कार में अब आपको पहले से ज्यादा फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं. Mahindra Scorpio Classic के फीचर्स की बात करें तो इस कार में अब आपको 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 9 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दी गयी है. यह इंफोटेनमेंट सिस्टम फोन मिरर टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है. इस कार के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल टोन ब्लैक एंड बीज थीम वाला इंटीरियर, फ्रंट एंड रियर आर्म रेस्ट, वुड ट्रिम्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
नयी Mahindra Scorpio Classic की कीमत 12 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली से शुरू हो सकती है. वहीं अगर इस कार के टॉप मॉडल के कीमत की बात करें तो यह करीबन 16 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी जा सकती है.