झमाझम बारिश आपके शहर में शुरू हो, इससे पहले छतरी से लेकर घर टपकने तक की A-to-Z मरम्मत करवा लें

Cglive Report : क्या आपको बारिश का मौसम पसंद है? मुझे तो है, इसलिए मैं हर साल इसका इंतजार करती हूं। मानसून के दस्तक देते ही कहां घूमने जाएंगे, क्या खाएंगे इन सब बातों की तैयारी अपने दोस्तों के साथ कर लेती हूं। आप भी शायद ऐसा ही कुछ करते होंगे, लेकिन इसके साथ ही कई ऐसी तैयारियां हैं, जिसे अक्सर लोग बरसात आने से पहले करना भूल जाते हैं। इस बार हम आपकी मदद करेंगे।

तो चलिए आज आपके घर की सैर करते हुए जानते हैं कि मानसून आने से पहले कहां और कितनी तैयारियों की जरूरत है…

गार्डन के बाद घर के बाहर की देखभाल इस तरह करें

  • घर के आसपास और नाली जैसी जगहों को साफ-सुथरा रखें, ताकि वहां कचरा या पानी जमा न हो, वरना उसमें मच्छर पनपने लगेंगे।
  • छत या घर की बाहरी दीवारों पर अगर कोई दरार है, तो उसे भर दें।
  • घर की बाहरी दीवारों पर वाटरप्रूफ पेंट लगवाएं।
  • छत पर कबाड़ इकट्ठा न करें, इससे बारिश के ठहरे हुए पानी से मच्छर पनपने का खतरा होगा।

अब चलते हैं घर के अंदर

  • सबसे पहले बरामदे या कॉरिडोर में जूतों की रैक रखें। ऐसा करने से आप कीचड़ और पानी से घर को अंदर से साफ रख पाएंगे।
  • जगह हो तो घर के बाहर ही रेनकोट और छतरी सुखाने का इंतजाम करें।
  • घर के सारे कमरे और हॉल से कारपेट हटा दें। बारिश में कारपेट की जगह बैंबू या रबर मैट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पानी को आसानी से सोख लेते हैं और नमी के कारण खराब भी नहीं होते।

घर को अंदर से ऐसे करें मानसून के लिए तैयार

  • इस मौसम में कीड़े-मकोड़े ज्यादा होते हैं, इसलिए बारिश से पहले घर में पेस्ट कंट्रोल करा लें।
  • घर में क्रॉस-वेंटिलेशन सुनिश्चित कर लें , ताकि ताजी हवा आ-जा सके।
  • कई लोग घर में इंडोर प्लांट्स लगाते हैं, मानसून में उन्हें रूम से बाहर रखें।
  • घर की भीतरी दीवारों में ज्यादा सीलन और नमी है, तो टाइल्स लगवा सकते हैं।
  • बेडरूम में सीलन की बदबू से छुटकारा पाने के

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button