बिलासपुर के युवाओं में बढ़ रहा ग्राफिक्स व मोडीफाई कार का ट्रेंड, मिलता है शानदार लुक
युवाओं को दो चीज खूब भाता है। इसमे पहला तो बाइक है। इसके बाद तेजतर्रार कार। वैसे भी अब शहर की सड़कों पर कार की संख्या बढ़ते ही जा रही है। सामान्य बजट वाली कार से लेकर महंगी कार तक सड़क में दौड़ती नजर आती हैं। वहीं युवाओं को इनमें भी कुछ नया करना पसंद है।
HIGHLIGHTS
- ग्राफिक्स और कार मॉडिफाई कराना शहर के युवाओं की बनी पहली पसंद
- बड़े शहरों का चलन अब बिलासपुर में भी खूब तेज पकड़ रहा
- शेर, बाघ, काटूर्न, फरारी स्टीकर, गन के साथ अन्य प्रकार के आकर्षक डिजाइन
बिलासपुर। शहर के युवाओं में बाइक के साथ ही कारों की दीवानगी भी बढ़ते जा रही है। यहां की सड़कों पर कारों की कतार नजर आती है, लेकिन ज्यादातर युवाओं की कार अलग से पहचानी जा सकती है, क्योंकि शोरूम से कार निकालने के बाद युवा अपने कार में कई तरह से तब्दीली लाते हैं। इसमे कोई ग्राफिक्स का सहारा लेता है, तो कोई कार को ही मोडीफाई करा लेता है। इससे कार की लुक में चारचांद लग जाता है और चमचमाती कार सभी देखने वालों को पसंद आता है। जो युवाओं की पर्सनालिटी व पसंद को भी दर्शाता है। इसी वजह से चंद सालों में ग्राफिक्स और कार मोडीफाई कराना शहर के युवाओं की पहली पसंद बन गई है।इसीलिए युवा वर्ग नई के साथ पुरानी कार को भी पसंद करते हैं। खासतौर से पुरानी कार खरीदकर उसे नया लुक देने में लगे हैं।
ग्राफिक्स कराना