दिल्ली में दिखी छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की झलक, CM साय ने विकास की दिशा में उठाए कदमों का किया उल्लेख

43वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों ने पारंपरिक नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिनमें गौरा-गौरी, भोजली, राउत नाचा, सुआ, और पंथी जैसे प्रमुख नृत्य शामिल थे। मुख्यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ को संभावनाओं की भूमि और सशक्त भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाला राज्य बताया।

HIGHLIGHTS

  1. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ राज्य दिवस समारोह का हुआ उद्घाटन।
  2. छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों ने पारंपरिक नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दीं।
  3. बुनियादी ढांचे के विकास के लिए उठाए गए कदमों का CM ने किया उल्लेख।

रायपुर। दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 43वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य दिवस समारोह ने राजधानी में एक नई रचनात्मक ऊर्जा का संचार किया। इस खास मौके पर, जहां एमफी थियेटर में छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों ने अपनी मनोहर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीता, वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने समारोह का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ पवेलियन का दौरा किया और वहां के विभिन्न स्टॉल्स में जाकर कलाकारों को प्रोत्साहित किया। अपने संबोधन में उन्होंने छत्तीसगढ़ को “संभावनाओं की भूमि” बताते हुए कहा कि राज्य अब “सशक्त भारत” के निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा है।

naidunia_image

उन्होंने बताया कि राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास, कृषि में नवाचार, और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई ठोस कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य छत्तीसगढ़ को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में अग्रणी बनाना है।

सांस्कृतिक संध्या में, छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने राज्य के विविध तीज-त्योहारों और उत्सवों के अद्भुत नृत्य प्रस्तुत किए। दर्शकों ने भरपूर तालियों के साथ इन प्रस्तुतियों का स्वागत किया, जो छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोक कला और सांस्कृतिक विविधता को जीवंत रूप में पेश कर रही थीं।

गौरा-गौरी, भोजली, राउत नाचा, सुआ, और पंथी जैसे पारंपरिक लोक नृत्यों ने मंच पर धूम मचाई। कलाकारों ने इन नृत्यों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की धार्मिक परंपराओं और लोक संगीत की एक झलक प्रस्तुत की, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गया।naidunia_image

इस शानदार आयोजन में दिल्ली में स्थित छत्तीसगढ़ की इन्वेस्टमेंट कमिश्नर ऋतु सैन, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, संस्कृति विभाग के सचिव अन्बलगन पी, संस्कृति व राजभाषा विभाग के संचालक विवेक आचार्य, लघु वनोपज के महाप्रबंधक मणिवासन एस, जनसंपर्क आयुक्त रवि मित्तल, आवासीय आयुक्त श्रुति सिंह, सीएसआईडीसी के महाप्रबंधक विश्वेश कुमार समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

हार पूरा दोष ईवीएम पर, जीतने पर सब हो जाता है सही: साय

मुख्यमंत्री साय ने महाराष्ट्र व झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि दोनों राज्यों में भाजपा और एनडीए की सरकार बन रही है। कांग्रेस हारती है तो पूरा दोष ईवीएम को देती है और जीतती है तो सब सही हो जाता है। दिल्ली रवाना होने से पहले बुधवार सुबह मुख्यमंत्री साय रायपुर विमानतल में मीडिया से बात कर रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button