Junior Doctors Strike MP: छह दिन तक इलाज के लिए तरसे मरीज, तब जाकर मंत्री व विभाग ने डा. अरुणा कुमार को हटाया"/> Junior Doctors Strike MP: छह दिन तक इलाज के लिए तरसे मरीज, तब जाकर मंत्री व विभाग ने डा. अरुणा कुमार को हटाया"/>

Junior Doctors Strike MP: छह दिन तक इलाज के लिए तरसे मरीज, तब जाकर मंत्री व विभाग ने डा. अरुणा कुमार को हटाया

Junior Doctors Strike MP: जूनियर डाक्टरों ने छठवें दिन सीनियर रेसीडेंट व मृतिका डा. बाला सरस्वती के स्वजनों के साथ मिलकर बनाया दबाव, अब पटरी पर लौटेगी हमीदिया में स्वास्थ्य सेवाएं।

Junior Doctors Strike MP: भोपाल  गांधी मेडिकल कालेज (जीएमसी) के हमीदिया अस्पताल में छह दिन तक हजारों मरीज और उनके स्वजन इलाज के लिए दर-दर की ठोंकरे खाते रहे। अंतत: जब जूनियर डाक्टर एसोसिएशन (जूडा) के पदाधिकारियों ने प्रदेश भर के सीनियर रेसीडेंट के साथ मिलकर दबाव बनाया तो चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और विभाग के अधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा और शनिवार शाम होते होते गतिरोध खत्म हो गया। जूनियर डाक्टरों ने हड़ताल खत्म कर दी और काम पर लौट गए। कुछ देर बाद आदेश सामने आया कि डा. अरुणा कुमार को जीएमसी से हटाया जाता है और चिकित्सा शिक्षा विभाग में भेजा जाता है। जूडा की यही प्रमुख मांग भी थी, जिसके लिए सोमवार से वे हड़ताल पर थे। यह हड़ताल जीएमसी में पीजी तृतीय वर्ष की डा. बाला सरस्वती द्वारा सुसाइड करने के बाद शुरू हुई थी। असल में मृतिका डाक्टर के पति व स्वजनों के आरोप थे कि डा. अरुणा कुमार व अन्य ने उन्हें परेशान किया था। बाद में दूसरे डाक्टरों ने भी कुछ इसी तरह के आरोप लगाए थे।

डा. बाला सरस्वती के माता-पिता जीएमसी पहुंचे तो बढ़ा दबाव

छठवें दिन शनिवार को मृतिका डा. बाला सरस्वती के माता- पिता और बहन भी शनिवार को जीएमसी पहुंचे और उन्होंने गंभीर आपत्ति दर्ज कराई। यह भी आरोप लगाए कि स्त्री रोग विभाग की एचओडी के साथ बाला की थीसिस करवा रही सीनियर डाक्टराें ने भी सरस्वती को परेशान किया था। पीड़ित बहन लक्ष्मी का कहना है कि बाला सरस्वती ने आत्महत्या नहीं की है, उसकी हत्या की गई है। बाला सरस्वती को विभाग की डा. पल्लवी और अन्य डाक्टर बहुत परेशान कर रही थीं। उस पर बेहद मानसिक दबाव बनाया गया। ये एक साजिश के तहत किया गया। लक्ष्मी ने बताया कि उनकी बहन बाला सरस्वती पिछले तीन महीने से लगातार उनसे फोन पर संपर्क में थी और बार-बार एचओडी अरुणा कुमार और थीसिस करवाने वाली पल्लवी और अन्य एक सीनियर डाक्टरों पर प्रताड़ना की बात बताती थी। स्वजनों का आरोप है कि अभी तक उनकी शिकायत दर्ज नहीं हुई है और न ही एफआईआर की गई है। घटना के छह दिन बीत चुके हैं, बावजूद इसके पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं कर पाई है। डा. बाला सरस्वती की मां सुजाता राव ने बताया कि, हम सिर्फ न्याय चाहते हैं। डा. अरुणा कुमार को यहां से हटाया जाए, ताकि किसी दूसरी बच्ची के साथ ऐसा न हो। नंदिनी, पल्लवी, अपूर्वा, रेखा ने भी बेटी को टार्चर किया। शाहजहांनाबाद पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत भी की है।

डा. अरुणा का सभी ने छोड़ा साथ

घटना के बाद डा. अरुणा के अलावा जिन पर प्रताड़ना का आरोप लगा था उनमे डा. रेखा वाधवानी, डा. भारती परिहार और डा.पल्लवी सिंह ने भी डा. अरुणा पर प्रताड़ना के आरोप लगा दिए हैं। इन तीन डाक्टरों की भी डा. बाला सरस्वती के परिवार ने शिकायत की थी। आयुक्त चिकित्सा शिक्षा को लिखित शिकायत में डा. अरुणा पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप हैं। कार्य प्रणाली अत्याधिक तानाशाही पूर्ण विध्वंसकारी व बदला लेने की प्रवृत्ति से परिपूर्ण होने के आरोप लगाए थे। वह अपना खौफ बना कर अपने सीनियर व जूनियर से अपने नेगेटिव तरीकों से एक्जीक्यूट करवाती रही है जब भी विभाग में कोई विपदा आती है तो पद व पावर का दुरूपयोग कर किसी न किसी को (संकाय सदस्य) साफ्ट टारगेट बनाती थी।

इधर पूरे दिन परेशान होते रहे मरीज

इधर शनिवार को पूरे दिन हमीदिया पहुंचने वाले मरीज परेशान होते रहे। गंजबासौदा से उपचार के लिए आए मौसिन खान ने बताया कि उसको डाक्टरों की हड़ताल का हवाला देकर वापस कर दिया गया है। उसको पेट में परेशानियां थी, जिसके कारण उसे उसके शहर के डाक्टरों ने हमीदिया दिखाने को कहा था। लेकिन बात नहीं बन सकी। वहीं हमीदिया के स्त्री रोग विभाग के सामने 108 वाहन में बाहर से आई महिला करीब एक घंटे तक तड़पती रही। वह नर्मदापुरम से रैफर होकर आई थी। विभाग में डाक्टरों की ओपीडी पूरी तरह से खाली पड़ी रही। इसके कारण मरीजों को निजी अस्पताल जाना पड़ा। वहीं हमीदिया से एम्स के लिए भी मरीजों को रैफर किया गया है।

जूनियर डाक्टरों ने शव यात्रा निकाली

जूनियर डाक्टरों ने सफेद कपड़ा पहन कर एचओडी की शव यात्रा पूरे कैंपस में निकाली। इस दौरान उन्होंने पूर्व एचओडी के खिलाफ नारेबाजी कर डीन कार्यालय के सामने प्रतीक स्वरूप पुतले का अंतिम संस्कार किया।

हमने तय किया है कि अब प्रत्येक विभाग में एचओडी रोटेशन के अनुसार बनाए जाएंगे। यह रोटेशन हर दो वर्ष में होगा। जूनियर डाक्टरों से हमने बात की थी, इसके आधार पर कार्रवाई की है।

– विश्वास सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button