‘स्कूल नहीं आता हूं तो मुझे अबसेंट कर देती हो, गोली मार दूंगा’… बंदूक लेकर आए नशे में धुत्त टीचर ने महिला प्रिंसिपल को धमकाया

छत्तीसगढ़ के प्रतापपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें प्रिंसिपल कुर्सी पर बंदूक के साथ बैठा नजर आ रहा है। मामले को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने अभी तक थाने में FIR नहीं कराई है। फिर भी वीडियो वायरल होने के बाद प्रतापपुर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

HIGHLIGHTS

  1. बरबसपुर हाई स्कूल की घटना
  2. आरोपी प्रधान पाठक निलंबित
  3. पहले भी मिल चुकी हैं शिकायतें

प्रतापपुर। विकासखंड प्रतापपुर के बरबसपुर हाई स्कूल से शराबी प्रधान पाठक का दुस्साहस से भरा आपराधिक मामला सामने आया है। यहां के हाईस्कूल की महिला प्राचार्य (प्रिंसिपल) के ऊपर प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ शिक्षक ने बंदूक तान दी।

दरअसल, हाई स्कूल की महिला प्रिंसिपल के ऊपर संकुल प्राचार्य होने के नाते प्रधानपाठक की पदस्थापना वाली प्राथमिक शाला के प्रबंधन की भी जिम्मेदारी है। वे प्रधान पाठक के स्कूल न आने पर उसे अनुपस्थित कर देती थीं। इसके कारण प्रधान पाठक को वेतन मिलने में दिक्कत होने लगती थी। इसी बात से नाराज होकर प्रधान पाठक बंदूक लेकर प्रिंसिपल को धमकाने के लिए स्कूल में घुस गया था।

naidunia_image

गांव में मचा हड़कंप, वायरल हुआ वीडियो

  • शिक्षक के इस कारनामे की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। फिलहाल शिक्षक की इस अवांछनीय गतिविधि को देखते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है।
  • 29 नवंबर को जारी आरोपी शिक्षक के निलंबन आदेश में बताया गया है कि सुशील कुमार कौशिक बरबसपुर गांव के मुसलमान पारा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ हैं।
  • 25 नवंबर को वे नशे की हालत में बंदूक लेकर बरबसपुर के ही कोड़ाकुपारा स्थित शासकीय हाईस्कूल में घुसकर संकुल प्राचार्य जयंती एक्का को गोली मारने की धमकी देने लगा।
  • प्राचार्य की शिकायत पर की गई मामले की जांच में प्रधान पाठक को उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने, नशे की हालत में स्कूल आने, शिक्षकीय कर्तव्यों के विपरीत कार्य करने का प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया।

भरमार बंदूक लेकर घुसा था स्कूल में

हाईस्कूल में बंदूक लेकर घुसे प्रधान पाठक मामले में ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान पाठक शिकारियों के द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली भरमार बंदूक को अपनी पीठ में टांगकर हाईस्कूल में घुसा था। जहां कुर्सी पर बैठी महिला संकुल प्राचार्य के ऊपर बंदूक तानकर धमकाते हुए कहने लगा कि शाला नहीं जाता हूं तो मुझे अनुपस्थित कर देती हो, आगे से ऐसा किया तो गोली मार दूंगा।

इसके बाद प्राचार्य सहमी हालत में किसी तरह से कुर्सी से उठीं और बाहर निकलकर शोर मचाते हुए ग्रामीणों को बुलाने लगीं। इधर, प्रधान पाठक प्राचार्य की कुर्सी पर बैठकर हंगामा करने लगा। कुछ देर बाद जब शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा होने लगे तो प्रधान पाठक भरमार बंदूक को लेकर मौके से फरार हो गया।

naidunia_image

स्थानीय निवासी होने का दिखाता है रौब

ग्रामीणों ने बताया कि राइफल लेकर हाईस्कूल में घुसा शासकीय प्राथमिक शाला का प्रधानपाठक बरबसपुर का ही रहने वाला है। इसलिए पूरे गांव पर रौब झाड़ते हुए कहता है कि मैं स्कूल में पढ़ाने जाऊं या न जाऊं मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। प्रधानपाठक आदतन शराबी है। बच्चों को पढ़ाने में उसकी कोई रूचि नहीं है। प्राथमिक शाला से वह लगातार अनुपस्थित रहता था। गाहेबगाहे स्कूल में आता भी था तो नशे में चूर होकर ही आता था। बच्चों को पढ़ाने के बजाए उन्हें धमकी देकर स्कूल से नौ दो ग्यारह हो जाता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button