Viral Video: छत्तीसगढ़ में गुस्साए हेडमास्टर ने लेडी बीईओ पर फेंकी फाइल, गला दबाया… इस काम के लिए बना रहा था दबाव

छत्तीसगढ़ में अभनपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) की प्रधान पाठक ने पिटाई कर दी। प्रधान पाठक लेडी बीईओ के ऑफिस पहुंचे थे, क्योंकि उनकी सीआर (कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट) में खराब मार्किंग कर दी गई थी। टीचर बीईओ पर मार्किंग सुधारने का दबाव बना रहा था।

HIGHLIGHTS

  1. अभनपुर थाने में रिपोर्ट के बाद आरोपी गिरफ्तार
  2. BEO धनेश्वरी साहू पर राजन बघेल ने किया हमला
  3. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम

 रायपुर। अभनपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) से प्रधान पाठक (हेडमास्टर) ने मारपीट की है। अभनपुर थाने में महिला बीईओ की रिपोर्ट पर आरोपी राजन बघेल के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

शिक्षा कार्यालय अभनपुर में पदस्थ विकास खंड शिक्षा अधिकारी धनेश्वरी साहू ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, सोमवार सुबह 11.30 बजे ग्राम परसदा पूर्व माध्यमिक स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक राजन बघेल पहुंचा। वह अपने सीआर में श्रेणी की मार्किंग के लिए आया था।

naidunia_image

सीआऱ में ‘ख’ को सुधारकर ‘क’ करना चाहता था

बाबू यादुराम साहू ने कार्रवाई के लिए बीईओ के सामने पेश किया। राजन बघेल को सीआर में ‘ख’ दे दिया गया था। इसे सुधार कर ‘क’ करने के लिए बीईओ पर दबाव बनाया जा रहा था।

ऐसा करने से मना करने पर वह फाइल बीईओ के चेहरे में मार दी। गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद भी आरोपी का गुस्सा शांत नहीं हुआ।

उसे रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उसने महिला बीईओ का गला दबा दिया। इस दौरान वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने उसे पकड़ा। बीईओ के गले में चोट आई है।

🎤शिक्षकों/कर्मचारियों की दर्जनों समस्याओं का समुचित समाधान न होना इस प्रकार के कदाचरण का प्रमुख कारण है । जिम्मेदारों को ध्यान देना चाहिए । pic.twitter.com/3ut0lDL6jC

— 🔔Teacher Employee News (@teacheremployee) December 3, 2024

किसान का बेटा त्रिलोक बनेगा नायब तहसीलदार

इस बीच छत्तीसगढ़ के आरंग से खबर है कि ग्राम बोहारडीह (अकोलिखुर्द) के गरीब किसान का बेटा नायब तहसीलदार बनेगा। बलित राम चतुर्वेदी के बड़े बेटे त्रिलोक चतुर्वेदी ने अनुसूचित जाति वर्ग मे पूरे प्रदेश में 17वां रैंक हासिल कर नायब तहसीलदार का पद हासिल किया है।

बचपन से पढ़ाई में प्रतिभावान रहे त्रिलोक की प्रारंभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय माना कैंप रायपुर से हुई है। उच्च शिक्षा के लिए पिता ने मेहनत मजदूरी कर त्रिलोक को नई दिल्ली स्थित श्रीराम कालेज आफ कामर्स भेजा जहां पर पढ़ाई में त्रिलोक हमेशा अव्वल रहे।

naidunia_image

स्नातक पूरा करने के बाद त्रिलोक ने सिविल सेवा में जाने के लिए मेहनत की और राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की। त्रिलोक के पिता किसान हैं। माता भगवनतिन चतुर्वेदी गृहणी हैं। चार भाई बहनों में त्रिलोक बड़े हैं। त्रिलोक की सफलता से पूरा गांव समाज और क्षेत्र गौरवान्वित महसूस कर रहा है। त्रिलोक ने सफलता का श्रेय अपने परिवार और गुरुजनों को दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button