बजट में दवा कारोबारियों की मांग, फार्मा पार्कों की स्थापना हो, रिसर्च एंड डेवलपमेंट को बढ़ावा देने टैक्स में राहत जरूरी
दबा के ऑनलाइन बिक्री के चलते बाजार में ऐसी दवाइयां भी बिक रही है, जो प्रतिबंधित रहती है, लेकिन ऑनलाइन कंपनियों पर कोई प्रतिबंध न होने के कारण ये दवाएं आसानी बिक जाती है। इसके साथ ही इन कंपनियों के चलते छोटे दवा कारोबारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
HIGHLIGHTS
- फार्मा इंडस्ट्री के स्टेक होल्डर्स को नीतिगत उपायों और इंसेंटिव्स से काफी उम्मीदें
- कारोबारियों ने दवा की ऑनलाइन बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की
- 23 जुलाई को पेश होने वाले केंद्रीय बजट में फार्मास्युटिकल सेक्टर को बड़ी उम्मीदें
किसी भी देश की तरक्की में फार्मास्युटिकल सेक्टर का बड़ा योगदान है। फार्मास्युटिकल सेक्टर जितना ज्यादा मजबूत होगा, देश की आम जनता के साथ ही सरकार को भी उतना ही फायदा होगा। यह सेक्टर में 23 जुलाई को पेश होने वाले केंद्रीय बजट को लेकर उम्मीदों से भरा हुआ है। इस सेक्टर के जानकारों का कहना है कि अभी फार्मा इंडस्ट्री कई प्रकार की चुनौतियों का सामना कर रहा है। इस इंडस्ट्री के स्टेक होल्डर्स को नीतिगत उपायों और इंसेंटिव्स से काफी उम्मीदें है। केंद्रीय बजट को लेकर नईदुनिया द्वारा भी एक अभियान शुरू किया गया है और इसी क्रम में आज फार्मास्युटिकल सेक्टर के विशेषज्ञों से इस बारे में पूछा गया कि उन्हें बजट को लेकर क्या उम्मीदें है।
मिले प्रोत्साहन तो बनेगी बात
कोई भी फार्मा इंडस्ट्री इनोवेशन और ग्लोबल कंपटीशन के लिए रिसर्च और डेवलपमेंट पर काफी निर्भर करता है। इस सेक्टर के स्टेकहोल्डर्स को उम्मीद है कि सरकार रिसर्च व डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करेगी और इसके लिए टैक्स में राहत देगी। साथ ही सब्सिडी की भी उम्मीद की जा रही है। इससे स्वदेशी मेडिसिन के बारे में रिसर्च और डेवलपमेंट प्रोत्साहित होगा तथा इंडस्ट्री की कैपेसिटी बढ़ेगी बल्कि भारत इनोवेशन केंद्र के तौर पर भी स्थापित होगा।
बेसिक इंफ्रा को बढ़ावा देने की जरूरत
जानकारों का कहना है कि डेडिकेटेड फार्मा पार्कों की स्थापना से सहयोग को बढ़ावा को मिल सकता है। साथ ही बुनियादी ढांचे में वृद्धि हो सकती है और रेगुलेटरी प्रोसेस को सिस्टमैटिक किया जा सकता है। इंडस्ट्री ऐसे पार्कों के निर्माण को प्रोत्साहित करने, मैन्युफैक्चरिंग और रिसर्च के लिए फेवरेबल इनवायरमेंट को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय सहयता दिए जाने की भी उम्मीद है। इसका फायदा भी सभी को होगा।
बिजनेस प्रोसेस सरल होगा
दवा कारोबारियों का कहना है कि नई दवाओं के लिए अप्रूवल दिए जाने की समय सीमा तय होगी। इसके साथ ही कांप्लायंस बर्डन को कम किए जाने की उम्मीद है, इसके लिए रेगुलेटरी प्रोसेस को सही ढंग से व्यवस्थित किया जा सकता है। दवा सेक्टर को उम्मीद है कि सरकार बिजनेस प्रोसेस को और सरल बनाएगी। इसके साथ ही किफायती हेल्थ केयर सर्विस को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। किफायती हेल्थ केयर सर्विस के लिए सरकार को कुछ प्रावधान लाने चाहिए।
इंफ्रासेक्टर डेवलपमेंट जरूरी, आनलाइन पर लगे प्रतिबंध
रायपुर डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के अध्यक्ष ठाकुर राजेश्वर सिंह ने कहा कि सरकार को चाहिए कि दवा कारोबार से ऑनलाइन पर तो पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दे। ऑनलाइन के चलते इन दिनों बाजार में ऐसी दवाइयां भी बिक रही है, जो प्रतिबंधित रहती है, लेकिन ऑनलाइन कंपनियों पर कोई प्रतिबंध न होने के कारण ये दवाएं आसानी बिक जाती है। इसके साथ ही इन कंपनियों के चलते छोटे दवा कारोबारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही दवा सेक्टर को स्थानीय स्तर पर भी बढ़ावा देना है तो इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर ध्यान देना होगा। दवा कारोबार में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता है। इसके साथ ही सरकार को चाहिए कि वह किफायती हेल्थ केयर सुविधाओं पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे, ताकि उपचार की सुविधा आम लोगों तक ज्यादा से ज्यादा पहुंच सके।