Dog Bite Case In Raipur: राजधानी में रोज 25 से ज्यादा डाग बाइट के मामले, बधियाकरण सिर्फ 16 का
HIGHLIGHTS
- सरकारी और निजी अस्पतालों में रोजाना आ रहे मामले।
- निगम प्रबंधन कुछ दिनों तक करता है कार्रवाई फिर स्थिति जस की तस।
- निगम द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार प्रतिदिन 16 कुत्तों का बधियाकरण किया जाता है।
रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी के पाश इलाकों से लेकर झुग्गी बस्तियों तक कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर निगम प्रशासन गंभीरता नहीं दिखा रहा है। आंबेडकर अस्पताल, जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों के आंकड़े बताते हैं कि रोजाना 20 से 25 नए मामले डाग बाइट के देखे जाते हैं।
निगम द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार प्रतिदिन 16 कुत्तों का बधियाकरण किया जाता है। ऐसे में जितना बधियाकरण हो रहा है, उस संख्या से रोजाना आठ से दस लोग अतिरिक्त डाग बाइट के मामले आ रहे हैं। कुत्तों से लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों का इलाज का खर्च और परेशानियां दोनों ही बढ़ रही हैं।
हर बार दुर्घटना के बाद जागते हैं अफसर
राजधानी में बीते दिनों गुलमोहर पार्क में हुई डाग बाइट की घटना कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। निगम का अमला जब कोई घटना घटती है, तभी जागता है उसके बाद फिर सुस्त गति में चला जाता है।
निदान 1100 पर कर सकते हैं काल
शहर में कुत्तों के बधियाकरण का कार्य निगम के अलावा निजी एनजीओ भी कर रहे हैं। आप भी इस तरह की समस्या से परेशान हैं तो निगम को निदान 1100 पर भी इसकी जानकारी दे सकते हैं। इसका त्वरित निराकरण करने का दावा निगम द्वारा किया जा रहा है।
अभियान में तेजी लाई जाएगी
हमने टीम को निरंतर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। टीम जशिकायतों से लेकर अपनी ओर से भी श्वानों को पकड़कर उनका बधियाकरण करने के अलावा बीमार होने पर उनका इलाज करवाती है। फिर भी इस अभियान में तेजी लाई जाएगी, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
-नागभूषण राव, अध्यक्ष, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, रायपुर