Maharashtra Politics: महाविकास अघाड़ी साथ लड़ेगी विधानसभा चुनाव, शरद पवार बोले- जो छोड़कर गए उन्हें नहीं लेंगे वापस
HIGHLIGHTS
- उद्धव ठाकरे ने अटकलों पर लगाया विराम।
- कहा- विधानसभा चुनाव साथ लड़ेगी एमवीए।
- शरद पवार ने पीएम मोदी पर साधा निशाना।
एएनआई, मुंबई। Maha Vikas Aghadi: महाविकास अघाड़ी के नेताओं की शनिवार को मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में बैठक हुई। इसमें कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एससीपी) के नेता शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र की जनता को आम चुनाव में 31 सीटें जिताने पर धन्यवाद दिया। कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जिस तरह लोगों ने लोकसभा चुनाव में हमें वोट दिया। विधानसभा चुनाव में वैसा ही प्रेम मिलेगा और राज्य में सत्ता परिवर्तन होगा। उन्होंने कहा, ‘हम सभी लोकतंत्र को बचाने के लिए एक साथ आए हैं।’
प्रधानमंत्री का धन्यवाद करना कर्तव्य समझता हूं-शरद पवार
शरद पवार ने कहा कि जहां-जहां मोदी ने रोड शो और रैलियां की। उन सभी जगहों पर महाविकास अघाड़ी को फायदा हुआ है। इसलिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना अपना कर्तव्य समझता हूं। उन्होंने कहा, ‘आगामी विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की अधिक से अधिक सभाएं होनी चाहिए ताकि हम स्पष्ट बहुमत की तरफ बढ़ते रहें।’ वहीं, शरद पवार ने पार्टी छोड़कर नेताओं की वापसी के सवाल पर कहा कि जो लोग छोड़कर गए उन्हें वापस पार्टी में शामिल नहीं किया जाएगा।
लड़ाई संविधान और लोकतंत्र को बचाने की थी- ठाकरे
शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘भाजपा के खिलाफ कोई लड़ नहीं सकता। जनता ने उन्हें आईना दिखाया है। हम महाराष्ट्र के लोगों के आभारी हैं।’ ठाकरे ने कहा कि ये लड़ाई संविधान और लोकतंत्र को बचाने की थी। अब एनडीए सरकार कितने दिन काम करती है ये संदिग्ध है।’
उन्होंने कहा, ‘अच्छे दिन आने वाले हैं, उनका क्या हुआ। मोदी की गारंटी का क्या हुआ। देवेंद्र फड़णवीस ने कहा था कि हमारी सरकार रिक्शे के तीन पैरों जैसी है। केंद्र सरकार का हाल भी वैसा ही है।’