माइकल वॉन के ट्वीट के बाद वसीम जाफर आए एक्शन में
नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बीच ट्विटर फाइट कोई नई बात नहीं है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है, ऐसे में दोनों के बीच ट्विटर पर बहस होना लाजमी है। इंग्लैंड ने टॉस जीता और भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया। मार्क वुड चोट के चलते इस मैच का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में वॉन ने ट्विटर पर लिखा कि अब भारत फेवरेट है।वॉन ने ट्विटर पर लिखा, ‘इंग्लैंड के लिए बहुत बड़ा झटका… वुड फिट नहीं हैं। भारत अब फेवरेट है….’ इस पर जाफर ने बिना देरी कमेंट करते हुए लिखा, ‘हेलो ऋषि सुनक! यॉर्कशर में अगले कुछ घंटों के लिए मोबाइल सिग्नल जामर लगा दिया जाए, मुझे लगता है कि इसको भारत की ओर से गुडविल जेस्चर के तौर पर देखा जाएगा। शुक्रिया।’मार्क वुड और डेविड मलान चोट के चलते सेमीफाइनल मैच नहीं खेल रहे हैं। उन दोनों की जगह क्रिस जोर्डन और फिलिप साल्ट ने ली है। भारत ने अपने प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया है। दिनेश कार्तिक की जगह इस मैच में ऋषभ पंत को ही प्लेइंग XI में मौका दिया गया है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान पहले ही जगह बना चुका है और यह मैच जीतने वाली टीम 13 नवंबर को फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी।