Health News : हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ा, हल्के में न लें गर्मी, कर लें यह काम"/> Health News : हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ा, हल्के में न लें गर्मी, कर लें यह काम"/>

Health News : हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ा, हल्के में न लें गर्मी, कर लें यह काम

जबलपुर के एमडी मेडिसिन डा. आलोक श्रीवास्तव बोले- भीषण गर्मी से शिशु, बच्चे, वृद्धजन, गर्भवती महिलाओं को खासतौर पर बचना चाहिए।

HIGHLIGHTS

  1. गर्मी अधिक हो, तब घर से बाहर न निकलें।
  2. शुगर व बीपी के मरीजों को सतर्क रहना चाहिए।
  3. भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करना चाहिए।

Health News : शहर में पारा 43 डिग्री के पार हो गया है। गर्मी दिनाें-दिन प्रचंड होती जा रही है, जिसके कारण हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है। अस्पतालों में ही स्ट्रोक के मरीज पहुंचने लगे हैं। यदि होंठ सूख रहे हों, मुंह में चिपचिपाहट हो, नाक से खून आना यानी नकसीर, चक्कर आना, कमजोरी महसूस होना, शरीर पर चकत्ते होना, बुखार, ज्यादा प्यास लगना, बांह व पैरों में ऐंठन जैसी स्थिति निर्मित हो तो अलर्ट हो जाना चाहिए। यह तेज गर्मी की वजह हो सकता है।

शिशु, बच्चे, वृद्धजन, गर्भवती महिलाओं को खासतौर पर बचाएं

बेहोशी, शरीर के तापमान में ज्यादा वृद्धि, दिल की धड़कन बढ़ना, सांस तेज होना, पसीना नहीं आना, चक्कर आना, यूरिन का रंग गहरा होना, यूरिन न आना, मतिभ्रम की स्थिति निर्मित हो तो बिना देर किए उपचार लेना चाहिए। भीषण गर्मी से शिशु, बच्चे, वृद्धजन, गर्भवती महिलाओं को खासतौर पर बचना चाहिए। गर्मी के कारण निर्मित होने वाली समस्याओं के प्रति ये अधिक संवेदनशील होते हैं।

भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करना चाहिए

गर्भवती महिलाओं को इसलिए सतर्क रहना चाहिए क्योंकि गर्भस्थ शिशु पर भी हीट स्ट्रोक का गंभीर खतरा हो सकता है। समय से पूर्व जन्म व मृत जन्म इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। बच्चे गर्मी की चपेट में आकर डिहाइड्रेशन का शिकार होते हैं। शरीर में पानी की कमी हो जाती है जिससे गंभीर खतरा हो सकता है। इसलिए गर्मी के मौसम में भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करना चाहिए।

घर में इमरजेंसी किट जरूर रखें

शुगर व बीपी के मरीजों को भी इस मौसम में सतर्क रहना चाहिए। भीषण गर्मी उनकी सेहत के लिए खतरा बन सकती है। लिहाजा दिन में जब गर्मी अधिक हो, उस समय घर से बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए। घर में इमरजेंसी किट जरूर रखना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button