काली मिर्च इम्यूनिटी बढ़ाने से लेकर तनाव को दूर करने में करता है मदद, जानें फायदे
नई दिल्ली. काली मिर्च का सेवन करने से सेहत को कई प्रकार के लाभ मिलते हैं। आयुर्वेद में काली मिर्च का इस्तेमाल औषधियों के रूप में किया जाता है। काली मिर्च में विटामिन ए, विटामिन बी6, विटामिन सी, विटामिन ई और विटामिन के, पोटैशियम, सोडियम, नियासिन और थायमीन जैसे पोषक तत्वों के गुण पाए जाते हैं जो स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। काली मिर्च इम्यूनिटी बढ़ाने में फायदेमंद होता है। साथ ही ये तनाव और डिप्रेशन से राहत दिलाने में भी मददगार साबित होता है। इसके अलावा, काली मिर्च शरीर को कई बीमारियों से बचाव करने में मदद करता है।
1. इम्यूनिटी बढ़ाने में फायदेमंद
इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए काली मिर्च का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि काली मिर्च में विटामिन सी और एंटी ऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा पाई जाती हैं, जो इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करते है।
पाचन को बेहतर बनाने के लिए काली मिर्च का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि काली मिर्च के सेवन पर पेट में हाइड्रोक्लोरिक एसिड ज्यादा पैदा होता है, जो पाचन को बेहतर बनाने में सहायक होता है। साथ ही ये पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद होता है।
डायबिटीज के मरीजों के लिए काली मिर्च का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है क्योंकि काली मिर्च में एंटी हाइपरग्लाइसेमिक एजेंट के गुण मौजूद होते हैं, जो ब्लड में ग्लूकोज की मात्रा को कम करने में मदद करता है।