Health News : क्या आपका बच्चा भी स्विमिंग पूल जाता है तो हो जाएं सतर्क
Health News : जबलपुर के शिशु रोग विशेषज्ञ डा. गिरीश बुधरानी बोले- स्विमिंग के दौरान ठंडे पानी में स्नान फिर बाहर के गर्म मौसम के संपर्क में आने से वे बीमार होने लगे हैं।
HIGHLIGHTS
- गले में संक्रमण के साथ छाती में कफ जमा हो रहा है।
- त्वचा संबंधी बीमारियां भी बच्चों को परेशान करती हैं।
- गर्म के कारण उनमें बुखार, कफ का खतरा बढ़ गया है।
Health News : गर्मी के मौसम में पब्लिक स्विमिंग पूल में भीड़ बढ़ गई है। बच्चे भी गर्मी से राहत पाने तथा तैराकी सीखने के लिए स्विमिंग पूल पहुंच रहे हैं। इनमें से तमाम बच्चे स्विमिंग पूल से बीमारियां लेकर लौट रहे हैं। स्विमिंग के दौरान ठंडे पानी में स्नान फिर बाहर के गर्म मौसम के संपर्क में आने से वे बीमार होने लगे हैं।
गले में संक्रमण के साथ छाती में कफ जमा हो रहा
इस सर्द-गर्म के कारण उनमें बुखार, कफ का खतरा बढ़ गया है। गले में संक्रमण के साथ छाती में कफ जमा हो रहा है। बाहर खुले में तथा असुरक्षित माहौल में बिकने वाली खाद्य सामग्री के सेवन से बच्चे डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। पेट का संक्रमण उन्हें बीमार कर रहा है। पब्लिक स्विमिंग पूल में बैक्टीरिया व रसायन की वजह से भी संक्रमण का खतरा होता है।
त्वचा संबंधी बीमारियां भी बच्चों को परेशान करती हैं
तमाम लोग स्वच्छता नियमों का पालन किए बगैर पब्लिक स्विमिंग पूल में उतर जाते हैं जिसे दूसरे बीमार पड़ते हैं। डायरिया, बुखार, संक्रमण के साथ त्वचा संबंधी बीमारियां, कान-आंख के संक्रमण भी बच्चों को परेशान करते हैं। कान में बैक्टीरियल व फंगल इंफेक्शन का खतरा रहता है।
बचाव के लिए सभी जरूरी संसाधनों का उपयोग करें
छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं समेत किसी बीमारी से पीड़ित लोगों को पब्लिक स्विमिंग पूल से बचना चाहिए। पब्लिक स्विमिंग पूल में बीमारी से बचाव के लिए सभी जरूरी संसाधनों का उपयोग करना चाहिए। खानपान पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए ताकी शरीर की रोग प्रतिराेधक क्षमता बरकरार रहे।