Benefits Of Banana Peels: कचरा समझकर न फेंकें केले के छिलके, इनके फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान"/> Benefits Of Banana Peels: कचरा समझकर न फेंकें केले के छिलके, इनके फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान"/>

Benefits Of Banana Peels: कचरा समझकर न फेंकें केले के छिलके, इनके फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

  1. केले का छिलका फेंकना साफ-सफाई के लिए अच्छी है, लेकिन ये खराब है।
  2. केले के छिलके में फाइबर, प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन और कार्बोहाइड्रेट्स जैसे कई पोषक तत्व होते हैं।
  3. आपके चेहरे के लिए केले का छिलका फायदेमंद होता है।

हेल्थ डेस्क, इंदौर। Benefits of Banana Peels: केला खाने में काफी स्वादिष्ट और हेल्दी होता है। हम अक्सर केले को खाकर उसके छिलके को फेंक देते हैं, क्यों कि हम बचपन से दूसरों को भी ऐसा ही करते हुए देखते हैं। आपको जानकर यह हैरानी होगी कि केले के छिलकों का भी आप उपयोग कर सकते हैं। हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि कैसे?

नेचुरल फर्टिलाइजर

केले के छिलके नेचुरल फर्टिलाइजर होते हैं। यह आपके पेड़-पौधों को बढ़ने में मदद कर सकते हैं। आपको इन केलों के छिलकों को धूप में सुखाना है। उसके बाद इनका पाउडर बनाकर पानी की बोतल में डाल दें। 10 दिन बाद बढ़िया फर्टिलाइजर बनकर तैयार हो जाएगा।

कील-मुहांसे करता है दूर

गर्मियों के मौसम में अक्सर फोड़े और फुंसी काफी होती है। इनको दूर करने के लिए आप केले के छिलकों की मदद ले सकते हैं। आप केले के छिलके को पिंपल्स वाली जगह पर हल्के हाथों से रगड़ें। इससे फोड़े-फुंसी वाली जगह पर लाल-पन खत्म हो जाएगा। आपको खुजली से राहत मिलेगी।

दांतों को चमकाने के लिए

आजकल पीले दांत बहुत ही आम समस्या हो गई है। गलत खानपान की वजह से दांत पीले पड़ जाते हैं। आप इन दांतों को केले के छिलके मदद से चमका सकते हैं। आपको बस केले छिलके के अंदर वाली सतह को दांतों पर कुछ मिनटों के लिए रगड़ना है। ऐसा कर आपके दांतों का पीलापन भी कम हो जाएगा।

झुर्रियों से दिलाए राहत

उम्र के बढ़ने के साथ चेहरे पर झुर्रियां आना स्वभाविक है, लेकिन केले के छिलके की मदद से इसे कम किया जा सकता है। केले के छिलकों में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी होती है, इसलिए यह त्वचा को काफी हेल्दी रखने में मदद करता है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button