CG Politics: सीएम साय के भूपेश बघेल को वोट देने की अपील वाली एडिटेड Video पर भड़की भाजपा, वीडियो बनाने वाले पर FIR"/> CG Politics: सीएम साय के भूपेश बघेल को वोट देने की अपील वाली एडिटेड Video पर भड़की भाजपा, वीडियो बनाने वाले पर FIR"/>

CG Politics: सीएम साय के भूपेश बघेल को वोट देने की अपील वाली एडिटेड Video पर भड़की भाजपा, वीडियो बनाने वाले पर FIR

HIGHLIGHTS

  1. – सिविल लाइन थाने में की गई थी शिकायत, जांच शुरू
  2. – तीन अप्रैल के महासमुंद के कार्यक्रम के वीडियो से छेड़छाड़

राज्य ब्यूरो, रायपुर। Chhattisgarh Politics: छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वोट देने की अपील वाली एडिटेड वीडियो के मामले में सिविल लाइन थाने में अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने 465, 469, 471, 66 सी आइपीसी के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कर वीडियो निर्माता के विरुद्ध अपराध दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी। थाने में की गई शिकायत में कहा गया था कि मुख्यमंत्री साय के तीन अप्रैल को महासमुंद में मंच से दिए गए उद्बोधन से छेड़छाड़ कर कांग्रेस पार्टी के राजनांदगांव प्रत्याशी भूपेश बघेल के लिए वोट अपील करते हुए दिखाया गया है। यह न केवल आपत्तिजनक है, वरन चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन और मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने का प्रयास है। शिकायत में इंटरनेट मीडिया में प्रसारित वीडियो के निर्माता के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई थी।

थाने में शिकायत करने वालों में शामिल जिलाध्यक्ष जयंती पटेल, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, निर्वाचन आयोग समिति प्रमुख विजय शंकर मिश्रा, इंटरनेट मीडिया संयोजक सोमेश पांडे, रसिक परमार, प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता और अमित साहू ने कहा कि कांग्रेस बुरी तरह से चुनाव हार रही है इसीलिए इस प्रकार का कृत्य कर रही है। यह कांग्रेस की हताशा और निराशा है। ऐसे कृत्य करने पर कांग्रेस के लोगों पर अपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए। कांग्रेस पूरी तरह से मानसिक दिवालियापन का शिकार हो गई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button