Chhattisgarh Teacher Recruitment: आत्मानंद स्कूल में शिक्षक भर्ती, 71 पदों के लिए आए 4762 आवेदन"/>

Chhattisgarh Teacher Recruitment: आत्मानंद स्कूल में शिक्षक भर्ती, 71 पदों के लिए आए 4762 आवेदन

HIGHLIGHTS

  1. – आवेदनों का सत्यापन कर जारी की पात्र-अपात्रों की सूची
  2. – फाइनल चयन सूची लोकसभा चुनाव के बाद जारी होने की संभावना

नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। Chhattisgarh Teacher Recruitment: राजधानी रायपुर जिले के पांच नए और पुराने 22 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को शिक्षक जून में मिलेंगे। इन स्कूलों में 71 संविदा शिक्षकों की भर्ती के लिए पिछले वर्ष सितंबर-अक्टूबर में आवेदन मंगवाए गए थे। भर्ती के लिए 4,762 आवेदन आए हैं। प्राप्त आवेदनों का सत्यापन करके पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। आवेदनों की जांच के बाद 1,603 अभ्यर्थी पात्र हैं। वहीं हिंदी मीडियम से पढ़ाई होने, रोजगार कार्यालय में पंजीयन नहीं होने, टीईटी क्वालिफाई नहीं होना और आयु की वजह से 2,282 को अपात्र किया गया है।

इसके अलावा अधूरे फार्म और जिन पदों के लिए वैकेंसी नहीं उनके लिए भी आवेदन करने वालों को भी अपात्र किया गया है। ऐसे आवेदनों की संख्या 877 है। पात्र-अपात्र सूची पर अभ्यर्थी 28 मार्च तक दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। फाइनल चयन सूची लोकसभा चुनाव के बाद जारी होने की संभावना है।

आत्मानंद स्कूलों में कई पदों पर होगी भर्ती

आत्मानंद स्कूलों में सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्याख्याता, पीटीआइ और असिस्टेंट ग्रेड-3 के पद पर भर्ती होगी। भर्ती मेरिट के आधार पर होगी। लिखित परीक्षा या साक्षात्कार जैसी कोई भी प्रक्रिया नहीं होगी। अलग-अलग पदों के लिए 10, 12वीं, यूजी और पीजी के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट बनेगी। इसके अनुसार चयन होगा।

जैसे व्याख्याता के लिए पीजी का 50 प्रतिशत, यूजी का 30 प्रतिशत और 12वीं के प्राप्तांक का 20 प्रतिशत वेटेज होगा। शिक्षक में ग्रेजुएशन, बारहवीं, दसवीं और सहायक शिक्षक के लिए दसवीं-बारहवीं के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट बनेगी।

शिक्षकों के अभाव में गुजरा पूरा वर्ष

कई स्कूलों में मुख्य विषय के शिक्षक नहीं है। शिक्षकों के अभाव में बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों को विषय की तैयारी करने में कठिनाई आई। स्कूल प्रबंधन ने लैब टेक्नीशियन की मदद से अथवा बगल के स्कूल के शिक्षक की मदद लेकर पाठ्यक्रम पूरा किया है। स्कूल प्रबंधन का दावा है कि सरकारी शिक्षक बनने के कारण संविदा में नियुक्त शिक्षकों ने बीच सत्र में छोड़कर चले गए, इस वजह से परेशानी हुई।

जिनके पद नहीं, उनके लिए भी आए आवेदन

आत्मानंद स्कूल की भर्ती में जिन पदों के लिए वैकेंसी नहीं थी, उनके लिए भी अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस वजह से इन्हें अपात्र किया गया है। एक से अधिक पद के लिए आवेदन करने और अपूर्ण होने की वजह से भी अपात्र घोषित किए गए हैं।

पदनाम संख्या पात्र अपात्र
प्रधान पाठक (प्रा.) 1 91 16
प्रधान पाठक (मी.) 1 145 35
असिस्टेंट ग्रेड तीन 1 34 926
सहायक शिक्षक 31 436 404
सहायक शिक्षक लैब 1 354 79
शिक्षक व्यायाम 1 21 95
शिक्षक गणित 4 165 161
शिक्षक विज्ञान 1 78 72
शिक्षक अंग्रेजी 12 22 106
शिक्षक सा. विज्ञान 7 60 50
व्याख्याता फिजिक्स 3 88 60
व्याख्याता गणित 1 84 83
व्याख्याता कामर्स 7 25 195
कुल- 71 1,603 2,282

 

नोट- जो पद नहीं है उनके आवेदनों को शामिल नहीं किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button