Vadodara: हरनी झील बोट हादसे में मरने वालों में मासूम भाई-बहन भी शामिल, 17 साल की मिन्नतों के बाद हुआ था जन्म
HIGHLIGHTS
- वडोदरा बोट हादसे में मृतक संख्या 16 हुई
- मृतकों में अधिकांश स्कूली बच्चे
- पिकनिक मनाने गए थे, 18 पर केस दर्ज
एजेंसी, वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां हरनी झील में नाव पलटने से कुल 16 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 2 टीचर और 14 मासूम बच्चे शामिल हैं। ये पिकनिक मनाना यहां आए थे।
परिवार पर टूटा मुसीबतों का पहाड़
वडोदरा के जिन परिवारों ने अपने मासूमों को गंवाया है, उनमें एक परिवार ऐसा भी है, जहां 17 साल की मिन्नतों के बाद संतान सुख आया था। परिवार अजवा रोड़ पर रहता है।
पडोसियों ने बताया कि शादी के 17 साल बाद यहां बच्चे का जन्म हुआ था। मृतकों में कक्षा 2 में पढ़ने वाला भाई और कक्षा तीसरी में पढ़ने वाली उसकी बहन शामिल है। दोनों को झील से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सेल्फी लेते समय हुआ हादसा, 18 पर केस दर्ज
अब तक की जानकारी के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब नाव पर सवार लोगों में से कुछ ने सेल्फी लेने की कोशिश की। इससे नाव का संतुलन बिगड़ा और वो एक तरफ झुक गई।
पुलिस ने वापरवासी बरतने के लिए 18 लोगों पर केस दर्ज किया है। मुख्यमंत्री ने 10 दिन में पूरी जांच रिपोर्ट मांगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया है।