H9N2 Update: चीन में फैल रही इस रहस्यमयी बीमारी से भारत सरकार अलर्ट, पढ़ें स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा
एजेंसी, नई दिल्ली। चीन से निकले कोरोना की जद में पूरा विश्व आ गया था। आज भी कोरोना से मिली परेशानियां लोगों को शारीरिक और मानसिक दिक्कतें देती हैं। अब एक नई बीमारी चीन में फैल रही है। इस बीमारी का शिकार बच्चे हो रहे हैं। नई बीमारी उत्तरी चीन को अपना शिकार बना रही है। H9N2 नाम की इस बीमारी पर भारत सरकार नजर बनाए हुए है।
आपात स्तिथि से निपटने को तैयार भारत
स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन में फैल रहे एच9एन2 पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि हम इस पर काफी करीब से नजर बनाए हुए हैं। चीन में एवियन इन्फ्लूएंजा और श्वसन संबंधी बीमारी के बारे में पता चला है, लेकिन इसका भारत पर खतरा कम ही है। उन्होंने आगे कहा कि फिर भी चीन की इस बीमारी से भारत में कोई आपात स्थिति बनती है तो हम उससे निपट लेंगे।
Union Health Ministry is closely monitoring outbreak of H9N2 cases and clusters of respiratory illness in children in northern China. There is a low risk to India from both the avian influenza cases reported from China as well as the clusters of respiratory illness. India is… pic.twitter.com/vVCuA7c66s
चीन में तेजी से बढ़ रहे मामले
चीन में कुछ सप्ताह में ही सांस से जुड़ी बीमारियों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो बच्चों में सांस की समस्या को सामान्य ही माना गया है, इसमें खतरनाक लक्षणों की कोई पहचान अभी तक नहीं हुई है।