I.N.D.I.A. Alliance Meeting: ‘नीतीश कुमार के पास ना दल है, ना छवि’, विपक्षी दलों की बैठक से पहले PK का हमला
HIGHLIGHTS
- विपक्षी एकता को बल देने के लिए मुंबई में बैठक की तैयारी चल रही है।
- सियासी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।
- नीतीश कुमार ने खुद संयोजक बनने से साफ इनकार कर दिया।
I.N.D.I.A. Alliance Meeting। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए सभी सियासी दलों ने कमर कसना शुरू कर दिया है। विपक्षी एकता को बल देने के लिए मुंबई में बैठक की तैयारी चल रही है। इस बीच सियासी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। प्रशांत किशोर ने कहा कि जहां तक नीतीश कुमार की कोशिशों की बात है तो उनकी खुद की हालत इतनी खराब है कि उनके अपने ही राज्य में पैर जमाने की कोई गारंटी नहीं है।
नीतीश कुमार के पास कुछ नहीं
राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकता के लिए वह क्या कर सकते हैं? यदि आप क्रम को देखें तो सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस है, टीएमसी है, उसके बाद डीएमके आती है- उन्होंने अपना पूरा राज्य जीता है और उनके पास 20-25 सांसद हैं। वे अपना राज्य जीतने का दावा कर सकते हैं। नीतीश कुमार के पास कुछ नहीं है- ना दल है, ना छवि है।
मुंबई में होगी I.N.D.I.A. की बैठक
आईएनडीआईए (I.N.D.I.A.) गठबंधन की बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई (Meeting In Mumbai) में होने वाली है। शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने जानकारी दी है कि बैठक में गठबंधन के लोगो का अनावरण 31 अगस्त की शाम को किया जाएगा। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि गठबंधन के अध्यक्ष और संयोजक पद के लिए नाम तलाशे जाएंगे। बैठक से पहले ही संयोजक पद के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम चर्चा में था लेकिन नीतीश कुमार ने खुद संयोजक बनने से साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद इस पद को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।