3 बैठकों के असफल होने के बाद जब कोर्ट ने किया हस्तक्षेप
दिल्ली नगर निगम (MCD) में जो कुछ भी हुआ उससे दिल्ली कही ना कही शर्मसार जरूर हुई है। तीन बैठकों के असफल होने के बाद जब कोर्ट ने हस्तक्षेप किया तो किसी तरह मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हो गया। लेकिन एमसीडी में स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव अभी भी फंसा हुआ है। बुधवार को एमसीडी की बैठक शुरू हुई थी और दिल्ली को मेयर तथा डिप्टी मेयर भी मिल गया। लेकिन उसके बाद स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव को लेकर जो बवाल एमसीडी में सदन के अंदर हुआ उसने दिल्ली का सिर झुका दिया। हाथापाई से लेकर बोतल फेंक कर मारने की घटना तक सदन के अंदर हुआ। हम आप इस घटनाक्रम के बारे में सिलसिलेवार बताते हैं।
MCD सदन में यूं हुई बेशर्मी
– बुधवार की रात करीब 11 बजे डिप्टी मेयर का चुनाव हो जाने के बाद स्टैडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हुई।
– मेयर की नई बॉस शैली ओबेरॉय ने मोबाइल साथ लेकर वोट डालने की इजाजत दी थी।
– करीब 50 विधायकों के वोट डालने के बाद बीजेपी ने इस बात का विरोध किया कि जब मेयर औऱ डिप्टी मेयर के चुनाव में पेन तथा मोबाइल की अनुमति नहीं थी तब स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में मोबाइल लेकर जाने की अनुमति क्यों दी गई।
– दरअसल इसके बाद ही एमसडी सदन में गुंडई, बेशर्मी और मारपीट का खेल शुरू हो गया।
– भाजपा पार्षदों ने मेयर के इस कदम का विरोध किया और फिर सदन के अंदर हंगामा शुरू हो गया। अचानक पार्षद एक दूसरे पर झूठे सेव फेंकने लगे। सदन में ऐसा लगा कि सेव का इस्तेमाल हथगोले की तरह किया जा रहा था।
– यह बेशर्मी आगे भी जारी रही और फिर शुरू हुआ पानी के बोतलों को फेंक कर मारने की कोशिश का सिलसिला। पानी की बोतलों को मिसाइल की तरह फेंक कर मारने की कोशिश की गई।
– एमसीडी में खुलेआम चल रहे इस हवाई हमले से बचने के लिए कई पार्षद टेबल के नीचे दुबके हुए थे। इसकी तस्वीर भी सामने आई है।
– भाजपा पार्षदों ने सदन के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ किया और जयश्री राम के नारे भी लगाए।
– आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने एमसीडी में गीत गाकर अपना विरोध जताया।
–