पानी की बर्बादी रोकने के लिए रेलवे का बड़ा फैसला, अब वंदे भारत में मिलेगी आधे लीटर की बोतल
एएनआई, नई दिल्ली। Indian Railways: वंदे भारत ट्रेनों में यात्रियों को जल्द ही नया बदलाव दिखाई देगा। यह बदलाव पानी की बर्बादी रोकने से जुड़ा है। भारतीय रेलवे ने फैसला किया है कि वंदे भारत ट्रेनों में प्रत्येक यात्री को 500 मिलीलीटर यानी आधा लीटर की एक रेल नीर पैकेज्ड वॉटर बोतल की जाएगी। आधा लीटर की एक और नील नीर पीडीडब्ल्यू बोतल यात्रियों को मांग पर बिना कोई शुल्क दिए मिलेगी।
पहले मिलती थी एक लीटर की बोतल
यात्रियों को इससे पहले वंदे भारत में एक लीटर पानी की बोतल मिलती थी। भारतीय रेलवे ने पानी की बर्बादी को रोकने के लिए इस नियम को बदल दिया है। दरअसल, रेलवे ने महसूस किया कि अधिकांश लोग एक लीटर पानी नहीं पी पाते हैं। ऐसे में पानी बर्बाद होता है।
शताब्दी में दी जा रही आधा लीटर पानी की बोतल
शताब्दी ट्रेनों में एक लीटर की जगह आधा लीटर पानी की बोतल पहले से दी जा रही है। हालांकि शताब्दी में यात्रा का समय कम होता है। कई यात्री एक लीटर पानी नहीं पी पाते थे। वंदे भारत का ट्रैवल समय अधिक है। इस वजह से अब एक लीटर पानी को दो हिस्से में दिए जाने का निर्णय किया गया है। यात्रा शुरू होते ही आधा लीटर की बोतल दी जाएगी। इसके बाद जरूरत पड़ने पर 500 मिलीलीटर की एक और पानी की बोतल मुहैया कराई जाएगी।