24 घंटों में COVID-19 के 5,233 नये मामले, 7 लोगों की और मौत
भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 5,233 नये मामले सामने आए हैं. वहीं इसी दौरान 3,345 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है. देश में अब कोरोना के कुल मामले 4,31,90,282 हो चुके हैं. जबकि सक्रिय मामले 28,857 हैं. भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं. कोरोना से अबतक देश में 5,24,715 लोगों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली में कोविड-19 के 450 नये मामले सामने आये
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 450 नये मामले सामने आये जबकि एक मरीज की मौत हो गयी. राजधानी में संक्रमण दर 1.92 फीसद रही. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नये मामले सामने आने के साथ ही कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 19,09,427 हो गये जबकि मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,213 हो गयी. सोमवार को यहां कोविड-19 के 247 नये मामले सामने आये और संक्रमण दर 3.47 फीसदी थी. सोमवार को किसी मरीज की जान नहीं गयी थी. शहर में रविवार को कोविड-19 के 343 नये मामले सामने आये और संक्रमण दर 1.91 फीसदी थी.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,881 नए मामले
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,881 नए मामले दर्ज किये गये, जो एक दिन पहले की तुलना में 845 अधिक है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गयी. गौरतलब है कि राज्य में सोमवार को कोविड के 1036 मामले आये थे. विभाग ने कहा कि अकेले मुंबई ने कोविड-19 के 1,242 नए मामले दर्ज किये, जो सोमवार को 676 थे. आधिकारिक बयान के मुताबिक, दिन के दौरान बीए5 स्वरूप के एक मामले का भी पता चला. हालांकि, पिछले एक दिन में राज्य में महामारी से किसी मरीज की मौत दर्ज नहीं हुई.
कोरोना के 3,13,361 सैंपल टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 3,13,361 सैंपल टेस्ट किये गये, कल तक कुल 85,35,22,623 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.