आफताब का वॉयस सैंपल लेने को CBI मुख्यालय लेकर पहुंची दिल्ली पुलिस
श्रद्धा हत्याकांड के मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला को वॉयस सैंपलिंग टेस्ट के लिए आज सीबीआई मुख्यालय लाया गया है। दिल्ली पुलिस ने अदालत से आवाज का नमूना लेने के लिए आदेश दिए जाने की गुहार लगाई थी। इस पर दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को आफताब को केस की छानबीन के लिए अपनी आवाज का नमूना देने का निर्देश दिया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, श्रद्धा मर्डर केस से जुड़े कुछ ऑडियो दिल्ली पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस मुख्य आरोपी आफताब की आवाज का नमूना लेकर उससे उनका मिलान करना चाहती है।
बता दें कि, इससे पहले आरोपी आफताब पूनावाला का बीते माह रोहिणी के डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल में नार्को टेस्ट किया गया था और उसके बाद तिहाड़ जेल में पोस्ट नार्कों टेस्ट हुआ था।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, आफताब पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर 27 वर्षीय श्रद्धा वाकर की 18 मई को कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी और उसके शरीर के 35 टुकड़े करके दक्षिणी दिल्ली के महरौली स्थित अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा और फिर कई दिन तक आधी रात के बाद उन्हें शहर में कई जगहों पर फेंकता रहा।