Israel Iran Tension: पीएम मोदी ने कहा, भारतीयों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता, इधर अमेरिका भी एक्शन मोड में आया
HIGHLIGHTS
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच भारतीयों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।
- प्रधानमंत्री मोदी ने बढ़ते वैश्विक तनाव के बीच भारत में भी स्थिर सरकार की जरूरत पर जोर दिया है।
- तेजी से बदल रहे घटनाक्रमों के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भी ईरान और इजरायल ने एक दूसरे पर खूब निशाना साधा।
एएनआई, नई दिल्ली। इजरायल और ईरान के बीच जारी तनाव के बीच अमेरिका भी सक्रिय हो गए गया। पश्चिमी एशिया में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने तुर्किये के विदेश मंत्री हकन फिदान से इस विवाद पर चर्चा की है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच भारतीयों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने बढ़ते वैश्विक तनाव के बीच भारत में भी स्थिर सरकार की जरूरत पर जोर दिया है।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने अमेरिका और तुर्किये के बीच वार्ता की जानकारी देते हुए कहा कि तुर्किये के नेता के साथ बातचीत में एंटनी ब्लिंकन ने उनके प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि एंटनी ब्लिंकन ने तुर्किये के विदेश मंत्री से ईरान द्वारा किए गए हमले के बारे में बात की। अमेरिकी अधिकारियों ने क्षेत्र में तनाव कम करने के लिए मिस्र, जॉर्डन और सऊदी अरब में भी अपने समकक्ष अधिकारियों से बात की है।
सुरक्षा परिषद में उठा मुद्दा
तेजी से बदल रहे घटनाक्रमों के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भी ईरान और इजरायल ने एक दूसरे पर खूब निशाना साधा। इजरायल ने ईरान की ओर से की जाने वाली आतंकी गतिविधियों को समर्थन देने पर संयुक्त राष्ट्र को भी कटघरे में खड़ा किया।
सुरक्षा परिषद में इजरायल के राजदूत गिलाद एर्दान ने कहा कि इजरायल कई सालों से अपना पक्ष रख रहा है। उन्होंने कहा कि ईरान की ओर से किए गए हमलों की सुरक्षा परिषद द्वारा निंदा की जानी चाहिए। वहीं संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत सैयद इरावनी ने कहा कि हमने संयुक्त राष्ट्र के चार्टर 51 का पालन करते हुए आत्मरक्षा के लिए कार्रवाई की।