भोपाल के कलाकार ने बनाई लता मंगेशकर की पेंटिंग, मुंबई में श्रद्धांजलि सभा में किया गया प्रदर्शित
भोपाल। भोपाल शहर के वरिष्ठ चित्रकार राज सैनी ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर पर केंद्रित तैयार की गई 35 पेंटिंग्स को मुंबई में प्रदर्शित किया. राज सैनी की यह पेंटिंग मुंबई में लता मंगेशकर की श्रद्धांजलि सभा में प्रदर्शित की गईं. इस श्रद्धांजलि सभा का आयोजन एम्पिल मिशन संस्था की ओर से किया गया
राज सैनी ने बताया कि मंगेशकर जी पर केंद्रित यह चित्र पिछले 3 साल में तैयार किए हैं. मेरी इच्छा थी कि मैं यह पेंटिंग उन्हें उनके जन्मदिन पर भेंट करूं, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 2 सालों में मेरी उनसे मुलाकात ही नहीं हो पाई. एम्पिल मिशन संस्था के डॉक्टर अनिल काशी मुरारका ने बताया कि राज सैनी द्वारा तैयार की गई इन पेंटिंग्स को हमने कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए काम करने वाली संस्था ऐड एडिशन को भेंट कर दी है.
अब यह संस्था इन पेंटिंग्स को बेचकर कैंसर पीड़ित मरीजों का इलाज कराएगी. इस मौके पर प्लेबैक सिंगर साक्षी, फिल्म अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा, सूफी गायक ऋषभ और कॉमेडियन सुनील पाल उपस्थित थे. चित्रकार राज सैनी की खासियत यही है कि वे कला के विभिन्न आयामों में काम कर चुके हैं