INDIA Alliance: AAP का बड़ा बयान, ‘कांग्रेस हकदार नहीं, लेकिन गठबंधन धर्म निभाते हुए दिल्ली में 1 सीट देने को तैयार’"/> INDIA Alliance: AAP का बड़ा बयान, ‘कांग्रेस हकदार नहीं, लेकिन गठबंधन धर्म निभाते हुए दिल्ली में 1 सीट देने को तैयार’"/>

INDIA Alliance: AAP का बड़ा बयान, ‘कांग्रेस हकदार नहीं, लेकिन गठबंधन धर्म निभाते हुए दिल्ली में 1 सीट देने को तैयार’

HIGHLIGHTS

  1. दिल्ली में हुई आम आदमी पार्टी की बैठक
  2. आप के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने दी जानकारी
  3. बोले- आम आदमी पार्टी पूरी तरह से गठबंधन के साथ

एजेंसी, नई दिल्ली (Delhi Lok Sabha Election 2024)। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से एक सीट कांग्रेस के लिए छोड़ने का ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संदीप पाठक ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।

संदीप पाठक ने कहा, योग्यता के आधार पर कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 दिल्ली में एक भी सीट की हकदार नहीं है, लेकिन ‘गठबंधन धर्म’ को ध्यान में रखते हुए हम उन्हें दिल्ली में एक सीट की पेशकश कर रहे हैं। हम कांग्रेस पार्टी को 1 सीट और आप को 6 सीटों पर लड़ने का प्रस्ताव देते हैं।

संदीप पाठक ने आगे बताया, सीट बंटवारे को लेकर हमारी कांग्रेस पार्टी के साथ दो बैठकें हुईं, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इसके बाद एक महीना बीत चुका है, लेकिन कोई चर्चा नहीं हुई। हम अगली बैठक का इंतजार कर रहे हैं। कांग्रेस के नेताओं को भी अगली बैठक की जानकारी नहीं है। आज मैं भारी मन से यहां बैठा हूं। हमने असम से तीन उम्मीदवारों की घोषणा की और मुझे उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन हमारे इस फैसले का सम्मान करेगा।

इससे पहले मंगलवार को आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक दिल्ली में हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव में दिल्ली में आप और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने को लेकर मुख्य रूप से चर्चा हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button