रेलिंग से टकराकर चंबल नदी में गिरा ट्रक
उज्जैन। मध्य प्रदेश में उज्जैन-बड़नगर रोड पर बड़ा हादसा हो गया। पुल की रेलिंग से टकराकर एक अनियंत्रित ट्रक चंबल नदी में गिर गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर एक शव बरामद किया। आशंका है कि एक और व्यक्ति ट्रक के नीच दबा हुआ है।जानकारी के अनुसार, बड़नगर मार्ग पर चंबल नदी पर बने पुल की रेलिंग से एक ट्रक टकराकर नदी में जा गिरा। हादसे में दो लोगों की मौत की सूचना मिल रही है। इनमें से एक का शव बाहर निकाल लिया गया, जबकि दूसरी लाश फंसी होने की आशंका है। पुलिस की टीम रेस्क्यू में लगी हुई है।दरअसल, यह घटना आज दोपहर की है। जब बड़नगर मार्ग पर बने चंबल नदी के पुल पर यूपी पासिंग ट्रक रेलिंग को तोड़ते हुए चंबल नदी में समा गया। खबर मिलने पर इंगोरिया पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर एक युवक की लाश ट्रक से निकाली, जबकि दूसरी लाश ट्रक में ही फंसी होने की आशंका है। मृतक की शिनाख्त संतोष विश्वकर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।एसडीओपी रविन्द्र बोयट ने बताया कि दुर्घटना कैसे हुई इसका पता अभी नहीं चल सका है। संभवत तेज गति के कारण यह हादसा हुआ होगा। फिलहाल जांच की जा रही है।