इस सरकारी कंपनी ने किया मालामाल,5 महीने में ही 1 लाख रुपये के बनाए 3 लाख से ज्यादा
नई दिल्ली. सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में पिछले कुछ महीने से अच्छी तेजी बनी हुई है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयरों में पिछले 5 महीने में 250 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। कंपनी के शेयर इस पीरियड में 235 रुपये से बढ़कर 850 रुपये के पार पहुंच गए हैं। डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, वारशिप्स, सबमरीन और मर्चेंट शिप्स बनाती है।
1 लाख रुपये के बन गए 3.69 लाख रुपये
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयर 20 जून 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 234.85 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 22 नवंबर 2022 को बीएसई पर 866.60 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 20 जून 2022 को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 3.69 लाख रुपये होता।
इस साल अब तक शेयरों ने दिया 206% का रिटर्न
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयरों ने इस साल अब तक इनवेस्टर्स को 206 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। साल की शुरुआत में 3 जनवरी 2022 को कंपनी के शेयर बीएसई में 283.60 रुपये के स्तर पर थे। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर 22 नवंबर 2022 को बीएसई में 866.60 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों को करीब 213 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 887.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 224 रुपये है।