हनुमान चालीसा विवाद में AAP की एंट्री, ट्विटर को बनाया मंच
नई दिल्ली. मुंबई में चल रहे हनुमान चालीसा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार इस मामले में नया मोड़ सामने आ रहा है। शिवसेना और बीजेपी के बीच छिड़ी जंग में अब आम आदमी पार्टी ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है। आप के दखल के बाद इस विवाद को लेकर सियासी पारा और हाई हो गया है। हालांकि आप काफी हद तक इसमें शिवसेना की तरफ दिख रही है। दरअसल, आम आदमी पार्टी की मुंबई ईकाई ने ट्विटर स्पेस पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया। इसके बाद बीजेपी ने आम आदमी पार्टी का चीफ पब्लिसिटी स्टंट बताया है।
हनुमान चालीसा विवाद का राजनीतिकरण बढ़ता जा रहा है। बीजेपी और शिवसेना की इस लड़ाई में अब आम आदमी पार्टी ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है। आप ने ट्वीटर के जरिए हनुमान चालीसा का पाठ कर शिवसेना को अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन दिया है।
आम आदमी पार्टी ने “भाऊ-बंधुत्व एनी एकतेची हनुमान चालीसा” शीर्षक से यह कहते हुए इसका आयोजन किया कि, वह भाजपा के प्रयासों से आहत है और मुंबई में गड़बड़ी पैदा करने व हनुमान चालीसा का दुरुपयोग करने के लिए प्रॉक्सी है।
यही नहीं AAP ने सीएम उद्धव ठाकरे, पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और मनसे प्रमुख राज ठाकरे को भी इस हनुमान चालीसा पाठ में आमंत्रित किया।
राजनीति में आगे बढ़ने की बेकार कोशिश
आम आदमी पार्टी ने हनुमान चालीसा को लेकर उठे विवाद पर कहा है कि, हनुमान चालीसा हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। लेकिन आप को इस बात का दुख है कि भाजपा, राणा दंपती और मनसे अपनी राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए इसका दुरुपयोग कर रहे हैं।
मुंबई में व्यवधान पैदा करने और कानून व्यवस्था का मुद्दा बनाने के लिए हनुमान चालीसा का दुरुपयोग करना एक सच्चे हनुमान भक्त की निशानी नहीं है।
आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य प्रीति शर्मा मेनन ने कहा कि भगवान हनुमान हमारे दिलों में रहते हैं, जैसे भगवान राम भगवान हनुमान के दिल में रहते हैं। जिस व्यक्ति के दिल में बजरंगबली हैं, वह कभी भी दूसरों को कष्ट देने के लिए इसका प्रयोग नहीं करेगा।
यही वजह है कि, हमने राजनीतिक दलों को हनुमान चालीसा के सही अर्थ के बारे में याद दिलाने के लिए एक अलग तरीके के बारे में सोचा और ट्विटर स्पेस पर आकर इसका पाठ किया।
ये होता है ट्विटर स्पेस
जिस ट्विटर स्पेस के जरिए आम आदमी पार्टी ने हनुमान चालीसा विवाद में एंट्री की है। उसके बारे में बात करें तो, यह एक तरह से ऑडियो चैट रूम है। यहां पर अनगिनत लोग जुड़ सुकते हैं और अपने विचारों का आदान प्रदान भी कर सकते हैं।