त्योहारी सीजन में सोना-चांदी के भाव में उछाल देखने को मिल रहा खरीदारी से पहले चेक कर लें आज के लेटेस्ट रेट
त्योहारी सीजन में सोना-चांदी के भाव में उछाल देखने को मिल रहा है. दशहरा से ठीक पहले भारतीय सर्राफा बाजार में आज (सोमवार) सुबह के वक्त सोना-चांदी के भाव में तेजी देखी गई. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज, 3 अक्टूबर की सुबह सोने और चांदी दोनों के ही दाम बढ़ गए हैं. लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना बढ़त के साथ 50391 रुपये तक आ गया है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी का भाव बढ़कर 57268 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है.
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, सोमवार सुबह के वक्त 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 50189 रुपये में बिक रहा है. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 46158 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 37793 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 29479 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 57268 रुपये की हो गई है.