किसान भाईयों के लिए खुशखबरी…… जल्द ही खाते में आएगी किसान योजना का 12वीं किस्त ….देखें पूरी अपडेट
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त का किसान भाईयों को बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए भारत सरकार कई योजनाओं को चला रही है. इसी कड़ी में भारत सरकार किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को चला रही है.
इस योजना के अंतर्गत हर साल किसानों के खाते में तीन किस्त के रूप में दो-दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. भारत सरकार अब तक किसानों के खाते में कुल 11 किस्त को ट्रांसफर कर चुकी है. वहीँ अब किसानों को 12वीं क़िस्त का इंतजार है. तो इसे लेकर लेटेस्ट अपेडट सामने आई है. इसके मुताबिक, सितंबर महीने में किसी भी दिन 2000 रुपये की राशि किसानों के खाते में भेजी जा सकती है.
इन किसानों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ
जिन किसानों ने अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपनी ई-केवाईसी नहीं कराई है, उन्हें 12वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. सरकार ने ई-केवाईसी के लिए 31 अगस्त, 2022 की डेडलाइन तय की थी. हालांकि, वेबसाइट पर ई-केवाईसी कराने का विकल्प अभी मौजूद है. किसान पोर्टल के माध्यम से या नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर इस प्रकिया को पूरा कर सकते हैं.