एमपी पीएससी में कश्मीर को लेकर पूछे गए सवाल पर बवाल, पेपर सेट करने वाले को भेजा नोटिस
भोपाल. बीते रविवार 19 जून को हुई एमपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में कश्मीर को लेकर पूछे गए एक विवादित सवाल को लेकर बवाल मच गया है। इस सवाल का स्क्रीनशाट वायरल होने के बाद लोगों ने इसके औचित्य को लेकर प्रश्न उठाए हैं, वहीं इस मुद्दे पर सियासत भी गरमा गई है। विवाद बढ़ता देख सरकार भी सक्रिय हुई और प्रश्न पत्र सेट करने वालों को नोटिस जारी कर इसके बारे में जबाल तलब कर लिया गया। गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया के साथ बातचीत में इस आशय की जानकारी दी।
गौरतलब है कि प्रारंभिक परीक्षा में एक प्रश्न पूछा गया था कि क्या कश्मीर को पाकिस्तान को सौंप दिया जाए? इसमें परीक्षार्थियों को प्रश्न के साथ दो तर्क भी दिए गए। पहला हां, क्योंकि यह भारत के पैसे बचाएगा और दूसरा विकल्प नहीं, क्योंकि इससे और अधिक मांगें उठेंगी। इसके आधार पर परीक्षार्थियों से जवाब देने के लिए कहा गया।
प्रश्न कुछ इस तरह था – क्या भारत को कश्मीर पाकिस्तान को देने का निर्णय कर लेना चाहिए?
तर्क 1. हां, इससे भारत का बहुत सारा धन बचेगा।
तर्क 2. नहीं, इस तरह के निर्णय से इसी तरह की अन्य मांगें बढ़ जाएंगी।
उत्तर- ए- तर्क 1 मजबूत है।
बी- तर्क 2 मजबूत होता है।
सी- तर्क 1 और तर्क 2 दोनों मजबूत हैं।
डी- तर्क 1 और 2 दोनों ही मजबूत नहीं हैं।