बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 76 पदों पर भर्ती, कल से करें आवेदन

नई दिल्ली. बिहार के केंद्रीय चयन पर्षद (सीएसबीसी) (सिपाही भर्ती) ने एक बार फिर मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्यनिषेध सिपाही के पदों पर भर्ती निकाली है। इस बार 76 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस साल की शुरुआत में जनवरी माह में भी मद्यनिषेध सिपाही के 365 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर 13  अगस्त यानी कल से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2022 तय की गई है। इस बार कुल 76 पदों में 40 पद अनारक्षित हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 07, अनुसूचित जाति के लिए 05 , अनुसूचित जनजाति के लिए 03, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 06,  पिछड़ा वर्ग के लिए 13, पिछड़े वर्गों की महिला के लिए 1 पद अनारक्षित है।

योग्यता
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 है। यानी 12वीं पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा 
– सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष  और अधिकतम उम्र 25 वर्ष।
– पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष  और अधिकतम उम्र 27 वर्ष।
–  पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष  और अधिकतम उम्र 28 वर्ष ।
– अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति कोटि के पुरूषों एवं महिलाओं तथा थर्ड जेन्डर अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष  और अधिकतम उम्र 30 वर्ष।

अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड- ऊंचाई, सीना और वजन के लिए कोई अंक देय नहीं होगा। लेकिन न्यूनतम योग्यताएं पूरा न करने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित किए जाएंगे।
(क) ऊॅंचाई –
(1) अनारक्षित एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए- न्यूनतम 165 सेन्टीमीटर।
(2) अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूष के लिए- न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर।
(3) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति के पुरूषों के लिए- न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर।
(4) सभी वर्गों की महिलाओं के लिए- न्यूनतम 155 सेन्टीमीटर।

(ख) सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए)-
(1) अनारक्षित (सामान्य)/ पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए-
बिना फुलाए – 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर – 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा)।

(2) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए-
बिना फुलाए – 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर – 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा)।

(3) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन-जाति के पुरूषों के लिए –
बिना फुलाए – 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर – 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा)।

(4) महिलाओं के लिए सीना की मापी नहीं होगी।

(ग) वजन – सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम वजन 48 किलो ग्राम होना जरूरी।

भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है। पुरुष, महिला एवं थर्ड जेंडर आवेदन कर सकते हैं।

चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक माप परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा। पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा के आधार अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए होगा।

वेतनमान – लेवल-3 (21,700 — 53,000) रुपये

लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं कक्षा अथवा समकक्ष स्तर का होगा । लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी । प्रश्न-पत्र-दो घंटों के एक प्रश्न-पत्र में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक (01) अंक दिया जाएगा।

लिखित परीक्षा में 30 फीसदी से कम अंक पाने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जायेंगे।

लिखित परीक्षा अंतिम मेधा सूची का आधार नहीं होगी। लिखित परीक्षा केवल शारीरिक योग्यता परीक्षा के लिए अर्हक होगी।

द्वितीय चरण – शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा – शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी ।

दौड़ – अधिकतम 50 (पचास) अंक ।

सभी कोटि के पुरूषों के लिए- 1 (एक) मील (1.6 कि0मी0) अधिकतम 6 मिनट में,
5 मिनट से कम – 50 अंक
5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकण्ड तक – 40 अंक
5 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकण्ड तक – 30 अंक
5 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 6 मिनट तक – 20 अंक
6 मिनट से अधिक समय लेने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।

सभी कोटि की महिलाओं के लिए-1 (एक) कि0मी0 अधिकतम 5 मिनट में,
4 मिनट से कम – 50 अंक
4 मिनट से 4 मिनट 20 सेकण्ड तक – 40 अंक
4 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 4 मिनट 40 सेकण्ड तक – 30 अंक
4 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट तक – 20 अंक
5 मिनट से अधिक समय लेने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।

गोला फेंक- अधिकतम 25 (पच्चीस अंक) ।
सभी कोटि के पुरूषों के लिए – 16 पौंड का गोला न्यूनतम 16 (सोलह) फीट
फेंकना होगा।
16 फीट से 17 फीट तक – 09 अंक
17 फीट से ज्यादा एवं 18 फीट तक – 13 अंक
18 फीट से ज्यादा एवं 19 फीट तक – 17 अंक
19 फीट से ज्यादा एवं 20 फीट तक – 21 अंक
20 फीट से ज्यादा – 25 अंक

16 फीट से कम फेंकने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।
सभी कोटि की महिलाओं के लिए – 12 पौंड का गोला न्यूनतम 12 (बारह) फीट फेंकना होगा।
12 फीट से 13 फीट तक – 09 अंक
13 फीट से ज्यादा एवं 14 फीट तक – 13 अंक
14 फीट से ज्यादा एवं 15 फीट तक – 17 अंक
15 फीट से ज्यादा एवं 16 फीट तक – 21 अंक
16 फीट से ज्यादा – 25 अंक
12 फीट से कम फेंकने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।
ऊॅंची कूद- अधिकतम 25 (पच्चीस अंक) ।
सभी कोटि के पुरूषों के लिए – न्यूनतम ऊॅंचाई 4 (चार) फीट
04 फीट – 13 अंक
04 फीट 4 ईन्च – 17 अंक
04 फीट 8 ईन्च – 21 अंक

05 फीट – 25 अंक
04 फीट से कम कूदने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।

 सभी कोटि की महिलाओं के लिए – न्यूनतम ऊॅंचाई 3 (तीन) फीट
03 फीट – 13 अंक
03 फीट 4 ईन्च – 17 अंक
03 फीट 8 ईन्च – 21 अंक
04 फीट – 25 अंक

03 फीट से कम कूदने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा। नियत समय (पुरूषों के लिए 6 मिनट एवं महिलाओं के लिए 5 मिनट) में दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को गोला फेंक एवं/अथवा ऊॅंची कूद स्पर्धा/स्पर्धाओं में न्यूनतम मानदण्ड पूरा नहीं करने पर असफल घोषित किया जाएगा तथा ऐसे अभ्यर्थी को अन्य स्पर्धाओं में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी को सभी स्पर्धाओं में अलग-अलग सफल होना होगा। मात्र गोला फेंक एवं ऊॅंची कूद में अधिकतम तीन मौका दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button