IRCTC Tour Packages: कम पैसों में मिल रहा 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का शानदार मौका

आईआरसीटीसी ने 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए एक विशेष टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें नागेश्वर, सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर शामिल हैं। 10 रात और 11 दिन के इस टूर की शुरुआत 10 सितंबर को श्री गंगानगर से होगी।

HighLights

  1. श्री गंगानगर से 10 सितंबर को टूर की शुरुआत।
  2. पैकेज में रहना, खाना और सुरक्षा की सुविधाएं हैं।
  3. 10 रात और 11 दिन का समय निकालना होगा।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। हिंदू धर्म में ज्योतिर्लिंग का विशेष स्थान है। इसके दर्शन करने से सारे पाप मिट जाते हैं। आप भी ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मन बना रहे हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। आईआरसीटीसी के टूर में आप 7 ज्योतिर्लिंग एक साथ कवर कर सकते हैं।

सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मौका

आईआरसीटीसी के इस पैकेज में आपको नागेश्वर, सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मौका मिलेगा।

टूर पैकेज के टिकट का प्राइस

आईआरसीटीसी के ज्योतिर्लिंग टूर पैकेज में प्राइस को बड़ों व बच्चों में बांटा गया है। एक कंफर्ट नाम से टिकट है, जिसकी प्राइस 37 हजार 115 रुपये रखी गई है। 5 से 11 साल के बच्चों के लिए 33 हजार 400 और 28 हजार 765 रुपये का टिकट प्राइस रखागया है। श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर जंक्शन, जयपुर और अजमेर से आप ट्रेन पकड़ सकते हैं।

इतने दिन का निकालना होगा समय

इस टूर की शुरुआत श्री गंगानगर से 10 सितंबर को होगी। इस टूर के लिए आपको 10 रात और 11 दिन का समय निकालना होगा। इस ट्रेन का नाम भारत गौरव रखा गया है। इसमें आपको थर्ड एसी इकोनामी कोच में करना होगा, जिसमें आपको कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी।

टूर पैकेज में मिलेगी कई सुविधाएं

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपके साथ 700 यात्री सफर करेंगे। इस टूर पैकेज का पैकेज कोड NZBG48 है। आपके पैकेज में आपको रहना, खाना और ज्योतिर्लिंग के दर्शन की सुविधा दी जाएगी। आईआरसीटीसी आपकी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखेगा। ट्रेन में यात्रा के दौरान हर कोच में सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे।

आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं

www.irctc.co.in पर जाकर आप ज्योतिर्लिंग यात्रा के लिए बुकिंग करवा सकते हैं। यह आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button