राजस्थान : ज बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी , 22 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
जयपुर. राजस्थान में मानसून की सुस्त पड़ी चाल एक बार फिर एक्टिव होने के आसार है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर ने आज पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के कुल 22 जिलों में मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। तेज बारिश, वज्रापात और मेघगर्जन की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में कई दिनों से कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश का सिलसिला जारी है। राजधानी जयपुर में बुधवार को उमस का दौर जारी है। जबकि दक्षिण राजस्थान के डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और उदयपुर जिले के कई हिस्सों में बारिश हुई। अधिकारियों के अनुसार बांसवाड़ा जिले के दानपुर में 140 मिमी और भूंगड़ा में 80 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं डूंगरपुर में 36 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं प्रतापगढ़ जिले में सुबह 8 बजे तक गत 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश जिला मुख्यालय पर 77 एमएम दर्ज की गई।
पूर्वी राजस्थान भारी बारिश के आसार
जयपुर, जयपुर शहर, दौसा,अलवर, भरतपुर, धौलपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ ,झुंझुनू, चूरू, जैसलमेर, बाडमेर, जालौर जिलों आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं मेघगर्जन / आकाशीय बिजली साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसके बाद 12 अगस्त को प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में गत वर्ष ती तुलना में इस बार मानसून मेहरबान रहा है। लघु और मध्यम स्तर के बांध लबालब हो गए है। बीसलपुर बांध में पानी की अवाक हुई है। पानी की बढ़ोतरी से जयपुरवासियों ने राहत ली है। बीसलपुर बांध से जयपुर में पानी की आपूर्ति होती है। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार बारिश का दौर एक हफ्ते तक जारी रहेगा।
बंगाल की खाड़ी में नया परिसंचरण सक्रिय
मौसम विभाग जयपुर के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक और नया कम दबाव का क्षेत्र 13 अगस्त के आसपास बनने की प्रबल संभावना है। आगामी एक सप्ताह राज्य में मानसून की सक्रियता बनी रहेगी। 12 अगस्त को राज्य में बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने व कहीं-कहीं भारी से लेकर अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। विभाग के अनुसार अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनू, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।