Elections 2024: लोकसभा चुनाव में फिर हुई पाकिस्तान की एंट्री, पढ़िए फवाद चौधरी का ताजा पोस्ट और केजरीवाल का जवाब
फवाद चौधरी ने इससे पहले राहुल गांधी की तारीफ करते भारत में सियासी हलचल बढ़ा दी थी। भाजपा ने इसे मुद्दा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान के नेता ने मतदान के बीच किया ट्वीट
- भड़के अरविंद केजरीवाल, दिया जवाब
- इससे पहले फवाद चौधरी ने की थी राहुल गांधी की तारीफ
एजेंसी, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान जारी है। इस बीच, चुनाव में एक बार फिर पाकिस्तान की एंट्री हुई है। इमरान खान सरकार में मंत्री रह चुके फवाद चौधरी ने एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसके बाद अरविंद केजरीवाल भड़क गए।
क्या लिखा फवाद चौधरी ने
फवाद चौधरी ने अरविंद केजरीवाल की सपरिवार वोट करने वाली फोटो एक्स पर शेयर करते हुए प्रार्थना की कि इन चुनावों में भारत में शांति और सद्भावना, नफरत और उग्रवाद की ताकतों को परास्त करे।
फवाद चौधरी के पोस्ट पर केजरीवाल का जवाब
इस पर केजरीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी। दिल्ली के सीएम ने लिखा- चौधरी साहब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। आपके ट्वीट की ज़रूरत नहीं है। इस वक़्त पाकिस्तान के हालात बहुत खराब हैं। आप अपने देश को संभालिये।
फवाद चौधरी ने की थी राहुल गांधी की तारीफ
फवाद चौधरी ने इससे पहले राहुल गांधी की तारीफ करते भारत में सियासी हलचल बढ़ा दी थी। भाजपा ने इसे मुद्दा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।