26 का माइलेज और पूरा परिवार मजे से करेगा सफर, देखें दो धांसू 7 सीटर CNG कारें

देश में अभी 20 से अधिक CNG कारें बिक्री पर हैं। लेकिन, अभी भी 7 सीटर सीएनजी कारों की भारतीय बाजार में काफी कमी है। अगर आप एक 7 सीटर सीएनजी कार की तलाश कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां 6/7-सीटर सीएनजी कार सेगमेंट में मौजूद दो बेहतरीन विकल्प एर्टिगा सीएनजी और XL6 CNG कारों के बारे में बताने वाले हैं, तो आइए इनके देखते हैं ये दो  विकल्प हैं – 

1. मारुति सुजुकी अर्टिगा 

मारुति सुजुकी अर्टिगा 15 लाख रुपये से कम कीमत में बाजार में सबसे कंफर्टेबल और प्रैक्टिकल एमपीवी में से एक है। अर्टिगा सीएनजी एक 1.5 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो सीएनजी मोड में 87bhp की पीक पावर और 121.5nm का टॉर्क आउटपुट देने में सक्षम है।

वहीं, इसके माइलेज की बात करें तो यह एमपीवी सीएनजी के साथ 26.11 किमी/किलोग्राम का माइलेज देने में सक्षम है। भारत में Maruti Ertiga CNG की कीमत बेस VXi वैरिएंट के लिए 10.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है, जबकि ZXi CNG वर्जन की कीमत 11.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

2. Martui XL6 CNG

Maruti XL6 भारतीय बाजार में Ertiga का ज्यादा प्रीमियम वैरिएंट है और इसे बेहद आरामदायक 6-सीटर केबिन के साथ पेश किया जाता है। इसमें न केवल बेहतरीन फीचर्स की एक लंबी लिस्ट है, बल्कि कई विज़ुअल अपडेट भी हैं, जो इसे अर्टिगा के मानक वैरिएंट्स की तुलना में एक अपमार्केट लुक देते हैं।

हाल ही में लॉन्च की गई XL6 CNG सबके लिए काफी बेहतर विकल्प है। XL6 CNG में मिलने वाला इंजन अर्टिगा CNG के साथ शेयर किया जाता है। यह केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। इसके माइलेज की बात करें तो सीएनजी के साथ इसका माइलेज 26.32 किमी/किग्रा है। केवल एंट्री-लेवल ज़ेटा वैरिएंट में उपलब्ध मारुति XL6 CNG की कीमत 12.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button