Ayodhya LIVE: धर्म पथ पर रोड शो, फिर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन"/>

Ayodhya LIVE: धर्म पथ पर रोड शो, फिर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन

HIGHLIGHTS

  1. मर्यादा पुरुषोत्तम की धरती पर चौथी बार पीएम मोदी का आगमन
  2. राम की नगरी में सुरक्षा को पुख्ता बंदोबस्त
  3. वाल्मीकि एयरपोर्ट और रेलवे भवन का करेंगे उद्घाटन

एजेंसी, अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या दौरे पर हैं। यह चौथा मौका है जब प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी भगवान राम की नगरी में आए हैं। यहां 22 जनवरी 2024 को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है। इससे पहले पीएम मोदी का यह दौरा अहम माना जा रहा है।

रोड शो के बाद में पीएम मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया।

एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने स्वागत किया।

naidunia_image

naidunia_image

naidunia_image

पीएम मोदी यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और 15,700 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात भी देंगे। पीएम मोदी का विशेष विमान एयरपोर्ट पर उतरेगा। यहां से पीएम रोड शो के रूप में अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। यहां वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों का हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही रेलवे स्टेशन के नए भवन का लोकार्पण करेंगे।

अयोध्या में पीएम मोदी के स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं।

प्रधानमंत्री के दौरे से लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। पीएम मोदी के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

पीएम मोदी भारतीय वायुसेना के बोइंग विमान से सुबह महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद अयोध्याधाम जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम के लिए सड़क मार्ग से जाएंगे।

पीएम मोदी के स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं। स्वस्ति वाचन और पुष्प वर्षा कर पीएम मोदी का स्वागत होगा। साधु-संतों की भी इसमें भागीदारी होगी।

रेलवे स्टेशन पर करीब 40 मिनट के कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी फिर एयरपोर्ट जाएंगे। एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।

इन ट्रेनों को झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

    1. अयोध्या – आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस
    1. अयोध्या – दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस
    1. कोयंबटूर-बेंगलुरू सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस
    1. मेंगलोर-मडगांव वंदे भारत
    1. श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली वंदे भारत
    1. अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत
    1. जालना-मुंबई सीएसएमटी वंदे भारत
  1. मालदा टाउन-बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button