रविंद्र जडेजा, बुमराह समेत इन पांच भारतीय खिलाड़ियों का आज जन्मदिन

भारतीय टीम फिलहाल बांग्लादेश दौरे पर है. टीम इंडिया को यहां तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी हैं. वहीं टीम इंडिया के पांच स्टार खिलाड़ी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इन खिलाड़ियों का आज यानी 6 दिसंबर को पांच भारतीय स्टार्स खिलाड़ियों का बर्थडे है. इन पांच खिलाड़ियों में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), करुण नायर और आरपी सिंह शामिल है.

रविंद्र जडेजा

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका का जन्म 6 दिसंबर को सौराष्ट्र में हुआ था. जडेजा ने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी कई कमाल किए हैं. उन्होंने साल 2009 में अपना डेब्यू किया था और जडेजा ने अब तक 171 वनडे मुकाबलों में 32.62 की औसत के साथ 2447 रन बनाये हैं. वहीं अपने गेंदबाजी से 189 विकेट भी चटकाये है. इसके अलावा उन्होंने 60 टेस्ट मैचों में 36.56 की औसत से 2523 रन बनाए है और 242 विकेट भी अपने नाम किए है. वहीं टी20 में जडेजा ने 64 मैचों में 457 रन है और 51 विकेट भी अपने नाम किए है.

Jasprit Bumrah

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज यानी 6 दिसंबर को 29 साल के हो गए हैं. उनका जन्म आज ही के दिन अहमदाबाद में हुआ था. बुमराह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करते है. टीम इंडिया के लिए बुमराह ने 30 टेस्ट मैचों में 128 विकेट झटके है. वहीं 72 वनडे मैचों में 121 विकेट गिरा चुके है. इसके अलावा टी20 में बुमराह ने 60 मैचों में अब तक कुल 70 विकेट अपने नाम किए है. बता दें कि बुमराह फिलहाल अपनी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे है.

Shreyas Iyer

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आज 28 साल के पूरे हो चुके है. मुम्बई में जन्में अय्यर के तीनों फॉर्मेट में से वनडे के आंकड़े काफी शानदार है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए केवल पांच टेस्ट मैच खेले है और उसमे उन्होंने 46.88 की औसत से 422 रन बनाए है. वहीं वनडे में उन्होंने 37 मैचों में 48.52 की शानदार औसत के साथ 1452 रन बनाए है. इसके अलावा उन्होंने 49 टी20 मैचों में 30.67 को औसत से 1043 रन बनाए है.

करुण नायर

भारतीय बल्लेबाज करुण नायर भी आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग के बाद करुण नायर तिहरा शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज है. नायर टीम को इंडिया के लिए खेलने का ज्यादा मौका नहीं दिया गया था. हालांकि नायर ने 6 टेस्ट मैचों में 62.33 के बेहद शानदार औसत के साथ 374 रन बनाए है. वहीं उन्होंने दो वनडे मैच भी खेले है और उसमे उन्होंने केवल 46 रन बनाए है.

RP Singh

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज आरपी सिंह ने भी टीम इंडिया के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया था. आरपी ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2006 में डेब्यू किया था और उसी मैच में उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला था. आरपी ने टीम इंडिया के लिए 14 टेस्ट मैच खेले है और उसमे उन्होंने 40 विकेट अपने नाम किए है वहीं 58 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 69 विकेट लिए है. इसके अलावा उन्होंने 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button