फिर बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम! क्या है अपने शहर में ईंधन की कीमत

पेट्रोल-डीजल पर तेल कंपनियों की राहत लगातार जारी है. आज यानी बुधवार 11वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इससे पहले केन्द्र सरकार की ओर से ईंधन पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी को कम किया गया था. जिसके बाद पेट्रोल डीजल के दाम में कमी आई थी. पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल के भाव 6 रुपये कम हो गए थे.

चार महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत: देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल 96.72रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. वहीं, देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचे जा रहे हैं. वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है.

भारत में बढ़ सकते हैं ईंधन के दाम: इधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ गए हैं, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि भारत में डीजल और पेट्रोल के दाम में इजाफा होगा. तेल कंपनियां ईंधन के दाम में इजाफा कर सकती हैं. गौरतलब है कि, तेल के दाम पहले ही देश में आसमान छू रहे हैं. ऐसे में अगर फिर इसके रेट में इजाफा होता है तो आम लोगों की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी.

ऐसे पता करें पेट्रोल-डीजल के भाव: अगर आप अपने शहर में पेट्रोल डीजल के रेट पता करने करना चाहते है तो इसे बड़ी आसानी से जान सकते हैं. आप एसएमएस के जरिए भी पेट्रोल डीजल की कीमत पता कर सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224 992 249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9223 112 222 नंबर और एचपीसीएल उपभोक्ता HP Price और अपने शहर का कोड लिखकर 9222 201 122 नंबर पर मैसेज भेजकर आसानी से जानकारी पा सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button