कोरोना : 24 घंटों में कोरोना के 18,819 नए मामले दर्ज, संक्रमण से 39 लोगों की मौत

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर लोगों को डराने लगा है. पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 18,819 के नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 39 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है. नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,34,52,164 हो गई है. वहीं, 24 घंटों के दौरान 39 लोगों की मौत के साथ संक्रमण से जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,25,116 पर पहुंच गई. गुरुवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,04,555 तक पहुंच गई है, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 4.16 फीसदी हो गई है.

दिल्ली में 1,109 नए मामले सामने आए, एक की मौत

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में में 5.87 दैनिक पॉजिटिविटी रेट के साथ, कोविड-19 के 1,109 नए मामले मिले और एक मरीज ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के मुताबिक, इन नए मामलों के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,34,009 हो गई है. साथ ही मृतकों की संख्या 26,261 तक पहुंच गई है. मंगलवार को, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 874 मामले आए थे और चार मौत हुईं थी, जबकि संक्रमण दर 5.18 फीसदी थी. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 628 मामले मिले थे और तीन मरीज़ों ने दम तोड़ा था, जबकि संक्रमण दर 8.06 फीसदी दर्ज की गई थी. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के उपचाराधीन मामले 4,482 से बढ़कर 4,325 पहुंच गए हैं. दिल्ली में फिलहाल 2,958 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. राष्ट्रीय राजधानी में ओमिक्रॉन के बी.ए.4 और बी.ए.5 वेरिएंट्स के कुछ मामले पाए गए हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना से सात मरीजों की गई जान

इसके अलावा, महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,957 नए मामले सामने आए. वहीं, सात मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 79,72,747 हो गए हैं और मृतक संख्या बढ़कर 1,47,922 हो गई है. बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के नए मामलों में से 1,504 मामले मुंबई में सामने आए. राज्य में 25,735 लोगों का संक्रमण का उपचार चल रहा है. इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 3,482 नए मामले सामने आए थे और पांच मरीजों की मौत हुई थी. संक्रमण से जिन सात मरीजों की मौत हुई है, उनमें से तीन मरीज मुंबई से, ठाणे नगर निगम से दो, वसई-विरार नगर निगम से एक और कोल्हापुर नगर निगम से एक मरीज था. राज्य में डेथ रेट 1.85 फीसदी है.

अंडमान निकोबार में कोरोना के सबसे कम 12 नए मामले दर्ज

अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,149 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में वर्तमान में कोरोना के 38 उपचाराधीन मरीज हैं. बीते 24 घंटे में नौ और लोगों के इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से ठीक होने के बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 9,982 हो गई. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से किसी की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 129 पर ही स्थिर है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button