फेक न्यूज पर लगेगी लगाम, MCA ने भारत के लिए फैक्ट चेकिंग नेटवर्क को लॉन्च करने की घोषणा की
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। मिस इंफॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस (MCA) ने भारत में फैक्ट चेकिंग नेटवर्क को लॉन्च कर दिया। एमसीए की यह पहल फैक्ट चेकिंग संगठनों के लिए सेल्फ गवर्निंग मानकों और श्रेष्ठ प्रथाओं को विकसित करने की कवायद है, ताकि फेक और भ्रामक सूचनाओं से निपटने के प्रयास में विश्वसनीय भागीदारी निभा सकें।
फेक न्यूज आज के समय में बड़ी चुनौती है। दुनिया भर के देश इससे जूझ रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स सच बनाम झूठ की जंग में फंसे हुए हैं। कुछ सालों में फैक्ट चेकिंग संगठन इस चुनौती का सामना करने के लिए तैयारी कर रहे हैं। साथ ही जनता को फेक और भ्रामक सूचनाओं को समझाने में मदद कर रहे हैं।
भारतीय फैक्ट चेकिंग समुदाय की बढ़ती भूमिका को देखते हुए भारत के डिजिटल जनता की जरूरत को समझते हैं। उनको इस बात से संतुष्ट होना चाहिए कि हमारा काम गैर-पक्षपातपूर्ण, कठिन और निष्पक्ष है। ताकि हम पर भरोसा करें।