18 हजार में मिल रहा 75 हजार का 5G Samsung फोन, कल खत्म हो जाएगा ऑफर
नई दिल्ली. अगर आप भी सैमसंग का 5G फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो सही समय आ गया है। अमेजन पर चल रही स्मार्टफोन अपग्रेड डेज सेल में सैमसंग का महंगा 5G फोन बंपर डिस्काउंट के साथ 20 हजार से कम कीमत में मिल रहा है। ऐसे में जो लोग कम कीमत में हैवी फीचर्स वाला फोन खरीदने के लिए बड़े डिस्काउंट का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए ये पैसा वसूल डील साबित हो सकती है। चलिए बताते हैं इस डील के बारे में सबकुछ…
18 हजार में मिल रहा 75 हजार का 5G Samsung Phone
दरअसल, हम Samsung Galaxy S20 FE 5G पर मिल रही डील के बारे में बात कर रहे हैं और यहां हम आपको फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर मिल रहे ऑफर के बारे में बताएंगे। दरअसल, अमेजन सेल में Samsung Galaxy S20 FE 5G पूरे 75 हजार रुपये की एमआरपी के साथ लिस्टेड है। लेकिन आप इस फोन को 20 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं।
75 हजार रुपए एमआरपी वाला Samsung Galaxy S20 FE 5G अमेजन पर 56 फीसदी की छूट के साथ मात्र 32,990 रुपए में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इतना ही नहीं, फोन पर पूरे 13,400 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। यानी अगर आपका पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो आप सैमसंग फोन पर अलग से 13,400 रुपये तक की छूट पा सकते हैं, जिसके बाद फोन की कीमत मात्र 19,590 रुपये रह जाती है।
फोन पर कुछ बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं, जिससे आप इस डील को और किफायती बना सकते हैं। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप फोन पर 1750 रुपये तक की अधिकतम छूट पा सकते हैं। अगर आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर, दोनों का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो Samsung Galaxy S20 FE 5G मात्र 17,840 रुपये में आपका हो सकता है। बैंक ऑफर की डिटेल आप अमेजन पर जाकर चेक कर सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी S20 FE 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
सैमसंग के इस फोन में आपको 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ Super AMOLED इनफीनिटी-O डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। फोन में स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट से लैस है।
फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, GPS/A-GPS, NFC, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।