एल्बेंडाजोल की दवा खाते ही छात्र-छात्रा होने लगे बेहोश, पीएचसी में कराया गया भर्ती
जिले के शाह जुबेर मध्य विद्यालय घोरघट में 300 बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाते ही दर्जनों छात्र-छात्राएं बेहोश हो गये. कुछ बच्चों को प्राथमिक शिक्षा विद्यालय में ही इलाज कराया जा रहा है. वहीं, कुछ बच्चों को बरियारपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है कि कक्षा सात की अंजली कुमारी, कक्षा 6 की अंकु कुमारी, कक्षा आठ के धर्मेंद्र कुमार, कक्षा तीन की मनीषा कुमारी, कक्षा दो की सिमरन, कक्षा छह की साक्षी कुमारी, कक्षा छह की सुप्रिया, कक्षा आठ की किरण कुमारी व प्रीति कुमारी सहित चार दर्जन से ज्यादा बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
दवा खाने के बाद बच्चों को सिर चकराने की हुई शिकायत
एल्बेंडाजोल की दवा खाने के बाद बच्चों को सिर चकराने की शिकायत होने लगी. वहीं, कई छात्र-छात्रा बेहोशी की स्थिति में पहुंच गये. दर्जनभर से ज्यादा बच्चे का इलाज प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा द्वारा शाह जुबेर मध्य विद्यालय घोरघट में ही किया जा रहा है. वहीं, गंभीर हालत के बच्चों को एंबुलेंस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है.
घटना की सूचना मिलने पर छात्र-छात्राओं के अभिभावक विद्यालय परिसर पहुंचे. अभिभावक काफी आक्रोशित हैं. वहीं, कई अभिभावक अपने बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराये जाने की सूचना पाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. इधर, एसडीओ खुशबू गुप्ता को मामले की सूचना मिलने पर वे भी जानकारी लेने के लिए प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंची.