क्यों आ रहा है यूरिन में झाग? ये हो सकते हैं कारण, इन बीमारियों का हो सकता है खतरा
Cglive Report : Is foamy urine serious? हमारा शरीर हम से बात कर सकता है. बशर्ते हम उसकी भाषा को समझें. कभी जब वह अच्छा महसूस करता है, तो भी बताता है और जब कभी उसमें कोई समस्या होती है, तो वह अलग-अलग संकेतों से इस बात को जाहिर करता है कि कुछ ठीक नहीं है. पेशाब में झाग आना या Foamy Urine भी इसी तरह का एक लक्षण है. अक्सर हम यूरीन में झाग को सामान्य समझ लेते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. यह कई दूसरे रोगों का संकेत हो सकता है. इस लेख में जानें क्यों आता है यूरिन में झाग आना, पेशाब में झाग आने का क्या कारण है, पेशाब में झाग आना कैसे बंद करें, पेशाब में मवाद कोशिकाएं क्यों बढ़ती हैं, पेशाब में प्रोटीन आने को कैसे रोके, Urine में प्रोटीन बढ़ने से क्या होता है और ज्यादा पेशाब होने से क्या होता है…
झागदार पेशाब के साथ अन्य लक्षण
पेल्विस में तेज दर्द होना
बार-बार पेशाब करने की इच्छा
यूटीआई
पेशाब में जलन
भूख कम लगना
मितली
उल्टी
थोड़ा-थोड़ा और जल्दी-जल्दी पेशाब होना
पेशाब से दुर्गंध
पेशाब में झाग आने के कारण और दूर करने के उपचार | What does foamy urine indicate?
अगर पेशाब करते ही यूरिन झागदार नजर आता है, तो यह कंसर्न की बात हो सकती है. क्योंकि यह किसी गंभीर शारीरिक परेशानी की ओर संकेत कर सकता है. यूरिन में दिखने वाला झाग कई बार किडनी में किसी समस्या का संकेत हो सकता है. पेशाब का रंग, या यूरिन में दुर्गंध वगैरह किसी हेल्थ इशु की तरफ संकेत करता है. क्लाउडी यूरिन (Cloudy Urine) या झागदार पेशाब (Foamy Urine) के पीछे कई बार डिहाइड्रेशन या यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन हो सकते हैं.