सोशल मीडिया पर छाया Delhi Police का ये ट्वीट, अनोखे अंदाज में कही ये बात
देश भर की पुलिस आये दिन जन हित के संदेश, लोगों तक पहुंचाने के लिए विशेष तरीके अपनाती रही है, जिसके लिए वह अक्सर सोशल मीडिया का सहारा लेती हैं. एक बार दिल्ली पुलिस का अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. दरअसल, इस बार दिल्ली पुलिस का एक ट्वीट चर्चा का विषय हुआ है, जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वायरल हो रहे इस ट्वीट में दिल्ली पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी न चलाने का अनोखा संदेश दिया है.
ऐसा पहली बार नहीं है, जब दिल्ली पुलिस ने जन हित के लिए इस तरह संदेश दिया हो, अक्सर दिल्ली पुलिस ट्वीट के जरिए ऐसे अनोखे संदेश देती रहती है, जो काफी मजेदार होते हैं और जागरूक करने के साथ-साथ चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं. यह मैसेज कुछ-कुछ मार्वल की याद दिलाता है. अगर आप मार्वल फैन हैं तो, हाल ही में रिलीज हुई ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ तो आपने देखी ही होगी, उसके कवर पेज सा दिखता दिल्ली पुलिस का यह ट्वीट पर चर्चा का विषय बन चुका है.
बुजुर्ग शख्स के जबरदस्त ठुमकों पर दिल हार बैठे यूजर्स, 21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है Video
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शराब पीकर गाड़ी न चलाने का संदेश देते हुए दिल्ली पुलिस ने कैप्शन में लिखा, ‘अगर आप ‘घर से दूर’ हैं तो में न आएं, वरना आपको ‘घर का रास्ता’ भी नहीं मिलेगा! सुरक्षित ‘घर वापसी’ के लिए शराब पीकर गाड़ी न चलाएं.’ इंटरनेट पर दिल्ली पुलिस के इस ट्वीट की हर जगह चर्चा हो रही है. वहीं, दिल्ली पुलिस के इस ट्वीट ने नेटिजन्स को भी हैरान कर दिया है. अब तक इस ट्वीट को 93 बार रीट्वीट किया जा चुका है. इसके अलावा इस ट्वीट को 390 लोग लाइक कर चुके हैं.
दिल्ली पुलिक के इस ट्वीट पर नेटिजन्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘यह बुरे इंसानों की प्रजातियों के लिए अच्छी प्रेरणा है, अगर आप इसे नहीं समझ सकते हैं, ऐसे में कोई आपकी मदद नहीं कर सकता, बेहतर है पहले समझा जाता है, क्योंकि बाद में समझने के लिए समय नहीं होता.’ वहीं मजाकिया अंदाज में दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अच्छा काम… ऐसा लगता है कि डॉक्टर स्ट्रेंज चट्टानों पर से सीधे व्हिस्की में ही गिरेंगे.’