डायबिटीज या मोटापा ही नहीं Infertility की वजह भी बन सकती है Night Shift, यहां समझें दोनों का कनेक्शन

इन दिनों वर्क कल्चर में नाइट शिफ्ट का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है। हालांकि लगातार नाइट शिफ्ट (Night Shift Fertility Issues) करने की वजह से सेहत पर काफी बुरा असर होता है। इससे न सिर्फ डायबिटीज या मोटापा आपको अपना शिकार बना सकता है बल्कि इससे आपकी फर्टिलिटी भी प्रभावित हो सकती है। ऐसे में डॉक्टर बता रहे हैं Night Shift और Infertility का कनेक्शन।

HIGHLIGHTS

  1. इन दिनों नाइट शिफ्ट का चलन तेजी से बढ़ रहा है।
  2. हालांकि, इससे सेहत को कई गंभीर नुकसान होते हैं।
  3. इतना ही नहीं इससे Infertility की समस्या भी काफी बढ़ सकती है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों लोगों की लाइफस्टाइल पूरी तरह से बदल चुकी है। खानपान से लेकर रहन-सहन तक सभी में बदलाव हो चुका है। आजकल वर्क कल्चर भी काफी ज्यादा बदल चुका है। काम के बढ़ते प्रेशर और समय की मांग के चलते इन दिनों नाइट शिफ्ट (Night Shift Fertility Issues) काफी चलन में आ गया है। इसके अलावा कई ऐसे फील्ड होते हैं, जहां नाइट शिफ्ट में काम करने वाले वर्कर्स की जरूरत होती है। ऐसे में लगातार नाइट शिफ्ट (Night Shift Side Effects) में काम करने की वजह से व्यक्ति की सेहत पर भी असर पड़ता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button