जोरदार झटका लगा और लूप लाइन पर चली गई मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस… हादसा या साजिश, जांच जारी, देखिए सुबह का वीडियो
तमिलनाडु के कावरापेट्टई स्टेशन के पास मैसूर से दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हादसा तमिलनाडु के कावरापेट्टई स्टेशन के पास हुआ।
HIGHLIGHTS
- तमिलनाडु के कावरापेट्टई स्टेशन के पास हादसा
- बागमती एक्सप्रेस ट्रेन एक मालगाड़ी से टकराई
- कोई हताहत नहीं, घायलों का इलाज जारी
एजेंसी, तिरुवल्लूर: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में बीती रात मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रेन के 13 कोच पटरी से उतर गए। हादसा तमिलनाडु के कावरापेट्टई स्टेशन के पास हुआ। हादसे के कारण ट्रेन में आग लग गई। राहत और बचाव कार्य जारी है। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। 19 यात्री घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। नीचे देखिए घटनास्थल पर शनिवार सुबह का वीडियो।
तिरुवल्लूर पुलिस ने एजेंसी को बताया कि मैसूर से दरभंगा होते हुए पेरम्बूर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन तिरुवल्लूर के पास कवारप्पेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई। रेलवे अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
रेलवे विभाग की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और प्रभावित यात्रियों की सहायता के लिए चिकित्सा टीमों को भी तैनात किया गया है। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि स्थिति की समीक्षा की जा रही है और जल्द ही ट्रेन सेवाएं बहाल करने का प्रयास किया जाएगा। स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। हादसे के कारण यातायात प्रभावित हुआ है, लेकिन प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है।
हादसा या साजिश, जांच जारी
- शुरुआती जांच में पता चला है कि ट्रेन चालक दल को ट्रैक पर एक जोरदार झटका लगा, जिससे एक्सप्रेस ट्रेन लूप लाइन पर चली गई और खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई।
- जिस समय हादसा हुआ, उस समय ट्रेन 109 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ रही थी। टक्कर से पहले ड्राइवर को अचानक जोरदार झटका महसूस हुआ।
- घटनास्थल से सामने आए फोटो-वीडियो में कोच से आग निकलती दिख गई। सबसे पहले स्थानीय लोग पहुंचे, जिन्होंने यात्रियों को बचाने का प्रयास किया।
- इसके बाद रेल अधिकारियों को जानकारी दी गई। अधिकारियों के अनुसार, वे हर एंगल से जांच कर रहे हैं।
- यह भी देखा जा रहा है कि किसी ने पटरी से छेड़छाड़ करने की कोशिश तो नहीं की। हालिया हादसों पर भी नजर डाली जा रही है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
दक्षिणी रेलवे के चेन्नई डिवीजन ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जो इस प्रकार हैं- 044-25354151 और 044-24354995। इस बीच, पड़ोसी आंध्र प्रदेश में रेलवे डिवीजनों ने भी आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं – गुडूर: 08624 250795, ओंगोल: 08592 280306, विजयवाड़ा: 0866 2571244 और नेल्लोर: 0861 2345863।
डॉक्टरों, एम्बुलेंस, चिकित्सा राहत दल और वरिष्ठ अधिकारियों को रात में ही घटनास्थल पर भेज दिया गया था। यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम जारी है।